डीडीसीए चुनावों के आखिरी दिन 434 सदस्यों ने दिए वोट

434 members voted on the last day of DDCA elections
डीडीसीए चुनावों के आखिरी दिन 434 सदस्यों ने दिए वोट
डीडीसीए चुनावों के आखिरी दिन 434 सदस्यों ने दिए वोट
हाईलाइट
  • डीडीसीए चुनावों के आखिरी दिन 434 सदस्यों ने दिए वोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनावों के आखिरी दिन रविवार को 434 सदस्यों ने वोट डाले। प्रत्याशी इस दिन भारी तादाद में वोट पड़ने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। चार दिन तक डीडीसीए के कुल 1,776 सदस्यों ने वोट डाले। यह वोट पांच पदों के लिए डाले गए। डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को निर्विरोध अध्यक्ष चुना जा चुका है। सदस्यों ने कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के लिए वोट डाले।

चुनावों के परिणाम सोमवार को आएंगे। सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। डीडीसीए के निदेशक और चुनावों के नोडल अधिकारी संजय भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, कोषाध्यक्ष पद परिणाम का ऐलान संभवत: 12:30 बजे तक हो जाएगा जबकि चार निदेशकों के पद के परिणाम शाम तक आ जाएंगे।

कोषाध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना की पत्नी शशि खन्ना और भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर के रिश्तेदार पवन गुलाटी के बीच सीधा मुकाबला है। चार निदशकों के लिए नौ लोग रेस में हैं। कोषाध्यक्ष पद हासिल करने के लिए प्रत्याशी को 882 वोट चाहिए होंगे। चार निदेशकों के लिए छोटा मार्जिन प्रत्याशियों के लिए काफी रहेगा।

अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और चार निदशकों का कार्यकाल अभी सिर्फ आठ महीनों का होगा, यानी जून तक, अगर एजीएम की तारीख कुछ महीनों के बढ़ा दी नहीं जाती है तो। एजीएम में सभी 12 निदेशकों के लिए चुनाव होंगे। गुलाटी ने रविवार को आईएएनएस से कहा, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। देखते हैं क्या होता है। मुझे उम्मीद रखनी होगी नहीं तो आधा मुकाबला वैसे ही हार जाऊंगा। गुलाटी ने कहा कि घर में कोविड-19 मामला आने के बाद आइसोलेशन में गए गंभीर ने रविवार को वोट डाला।

Created On :   8 Nov 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story