डीडीसीए चुनावों के तीसरे दिन 558 सदस्यों ने डाले वोट

558 members cast votes on the third day of DDCA elections
डीडीसीए चुनावों के तीसरे दिन 558 सदस्यों ने डाले वोट
डीडीसीए चुनावों के तीसरे दिन 558 सदस्यों ने डाले वोट
हाईलाइट
  • डीडीसीए चुनावों के तीसरे दिन 558 सदस्यों ने डाले वोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनावों के तीसरे दिन 558 सदस्यों ने वोट डाले। इनमें डीडीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज चेतन शर्मा की पत्नी संगीता भी शामिल हैं। डीडीसीए चुनावों के पहले दिन 306 और दूसरे दिन 478 सदस्यों ने वोट डाले थे। अभी तक तीन दिन में कुल 1,342 सदस्य वोट डाल चुके हैं। निर्वाचन अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

जिस तरह से वोटिंग हो रही है उसे देखते हुए कुल वोटों की संख्या 2000 तक पहुंच सकती है। कुल 4,270 वोटरों में से प्रत्याशी उम्मीद कर रहे थे कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और प्रदूषण के कारण 2000 से कम सदस्य वोट देंगे। डीडीसीए के एक सीनियर सदस्य ने कहा, जिन लोगों ने शनिवार को वोट दिया उनमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय शर्मा, विवेक राजदान के अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेटर आकाश लाल और हरि गिदवानी, संगीता चौहान ने भी वोट किया। निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए रोहन जेटली ने भी वोट दिया है।

इन चुनावों के लिए फिरोजशाह कोटला में छह पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। शनिवार को ऐसा पहली बार हुआ कि किसी बूथ पर 100 से ज्यादा वोट पड़े हों। बूथ नंबर-6 पर 100 से ज्यादा सदस्यों ने वोट डाले। बूथ नंबर-1 पर 97, पांच नंबर पर 95, बूथ नंबर-4 पर 93 वोट डाले गए। छह पदों के लिए डीडीसीए के चुनाव हो रहे हैं। रोहन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

 

 

Created On :   7 Nov 2020 5:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story