कोरोना वायरस के कारण निशानेबाजी विश्व कप से हटे 6 देश

6 countries withdraw from shooting world cup due to corona virus
कोरोना वायरस के कारण निशानेबाजी विश्व कप से हटे 6 देश
कोरोना वायरस के कारण निशानेबाजी विश्व कप से हटे 6 देश
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस के कारण निशानेबाजी विश्व कप से हटे 6 देश

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण छह देश नई दिल्ली में होने वाले आगामी निशानेबाजी विश्व कप से हट गए हैं।

सिंह ने कहा, कुछ देश यहां आ रहे थे, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण वे यहां नहीं आ रहे। चीन ने खुद यह फैसला लिया है जोकि वहां बीमारी के प्रकोप के कारण एक बुद्धिमानी भरा फैसला कहा जाएगा। ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान ने भी इससे हटने का फैसला किया है।

इसके अलावा पाकिस्तान ने भी इससे हटने का निर्णय लिया है, हालांकि उसकी वजह कुछ और हैं। पाकिस्तान के दो निशानेबाजों को इसमें भाग लेना था। लेकिन वे इस समय अपने कोच के साथ अपनी ओलंपिक तैयारियों में जुटे हुए हैं, इसलिए वे यहां नहीं आ सकते।

Created On :   26 Feb 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story