ICC के नए नियम से एरॉन फिंच और शिखर धवन 'कन्फ्यूज'

Aaron Finch and Shikhar Dhawan Confucius by the new rules of the ICC
ICC के नए नियम से एरॉन फिंच और शिखर धवन 'कन्फ्यूज'
ICC के नए नियम से एरॉन फिंच और शिखर धवन 'कन्फ्यूज'

डिजिटल डेस्क, रांची। ICC के 28 सितंबर से लागू किए गए नए नियमों ने खिलाड़ियों को कन्फ्यूजन की स्थिति में डाल दिया है। अधिकाशं खिलाड़ी अभी तक इन नए नियमों को सही से नहीं समझ पाए हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय ओपनर शिखर धवन और ऑस्ट्रेलियन ओपनर एरॉन फिंच के साथ भी हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में फिंच और धवन दोनों ही कन्फ्यूज नजर आए। यह मैच भारत ने 9 विकेट से जीता है।

ICC के 28 सितंबर को लागू किये गये नए नियमों के मुताबिक टेस्ट और वनडे की तरह टी20 में भी डीआरएस प्रणाली को लागू किया गया है। इसके अनुसार अगर मैच 10 ओवर से कम का है तो हर एक गेंदबाज दो ओवर तक ही गेंदबाजी कर सकता है। मतलब यह है कि रांची मैच में हुए 6 ओवर के मैच में 3 गेंदबाज दो-दो ओवर की गेंदबाजी कर सकते है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैच में पुराने नियमानुसार सिर्फ नाथन कूल्टर नाइल ने दो ओवर की गेंदबाजी की एडम जाम्पा, एंड्र्यू टाई, जेसन बेहरेनड्रॉफ और डैनियल क्रिश्चियन ने एक-एक ओवर फेंके।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज धवन ने स्वीकार किया, ‘वाकई उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) अजीब लगा होगा, लेकिन जो भी नियम है, वह नियम है। मुझे नियम के बारे में ठीक से पता नहीं है, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं। लेकिन, ये है तो है।’

वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फिंच ने कहा, ‘मुझे पांचवें ओवर से पहले पता ही नहीं था कि मैच में डीआरएस प्रणाली है. यह किसी को तब तक नहीं पता था जब स्टीव स्मिथ ने उन्हें इसके बारे में बताया। स्टीव स्मिथ मैदान में ड्रिंक लेकर आए, तो उन्होंने साथी खिलाड़ियों को इसके बारे में बताया। इसलिए हमें अंपायरों से पूछना पड़ा, लेकिन सीरीज के आखिरी दौर में नियमों में ये बदलाव अजीब हैं, मेरा मतलब है कि बैट साइज और ऐसी चीजें सीरीज के अंत में आ रही हैं।’

Created On :   8 Oct 2017 10:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story