आडवाणी-मेहता की टीम बनी विश्व स्नूकर चैम्पियन

Advani-Mehtas team becomes world snooker champion
आडवाणी-मेहता की टीम बनी विश्व स्नूकर चैम्पियन
आडवाणी-मेहता की टीम बनी विश्व स्नूकर चैम्पियन

मांडले (म्यांमार), 25 सितम्बर (आईएएनएस)। पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की भारतीय टीम ने बुधवार को थाईलैंड को मात देकर आईबीएसएफ विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।

पंकज ने हाल ही में लगातार चौथी बार 150-अप फॉर्मेट में विश्व चैम्पियन का तमगा हासिल किया था। यह टीम खिताब उनका कुल 23वां विश्व खिताब है जबकि आदित्य का यह पहला खिताब है।

भारतीय टीम ने पहला राउंड 65-31 से अपने नाम किया। इसके बाद आडवाणी 9-69 से हार गए थे लेकिन मेहता ने 55 का स्कोर कर भारत को राहत दी।

भारत 3-2 से आगे था और उसे फाइनल को जीतने के लिए दो फ्रेम अपने नाम करने थे। पंकज ने एक फ्रेम में 52 ब्रेक का स्कोर किया और फिर मेहता ने सातवें फ्रेम में 83-9 का स्कोर कर भारत को जीत दिलाई।

Created On :   25 Sept 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story