पाक से ज्यादा भारत ने हमारी मदद की है, अफगान ने कहा- BCCI शुक्रिया

Afghanistan cricket board say thank you BCCI and want 1st test play with india
पाक से ज्यादा भारत ने हमारी मदद की है, अफगान ने कहा- BCCI शुक्रिया
पाक से ज्यादा भारत ने हमारी मदद की है, अफगान ने कहा- BCCI शुक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ाने में पाकिस्तान से ज्यादा मदद भारत ने की है। यह बात हम नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुद मानता है। इसीलिए उसने BCCI को इसके लिए शुक्रिया भी कहा है। यही कारण भी है कि अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच भारत के साथ ही खेलना चाहता है, जबकि पाकिस्तान चाहता था कि अफगान अपना पहला टेस्ट मैच पाक के साथ ही खेले। अब इसी साल जून में भारत की जमीन पर अफगानिस्तान टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफीक स्टैनिकजई का कहना है कि उनके देश में इस खेल को तेजी से बढ़ाने में BCCI ने कहीं बड़ी भूमिका अदा की है। हांलाकि वे पाकिस्तान द्वारा दी गई शुरुआती मदद की अनदेखी नहीं करते हैं। मगर उनका कहना है कि पाक के मुकाबले भारत ने उनकी अधिक मदद की है। शफीक ने कहा कि जब से हम भारत आए हैं, टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत में हालात टीम को काफी रास आ रहे हैं। BCCI से हमें जो सहयोग मिल रहा है, वह काफी अहम है।

भारत और पाकिस्तान की तुलना पर स्टैनिकजई का कहना है कि अफगानी क्रिकेटरों ने शुरुआती वर्षों में पाकिस्तान में काफी ज्यादा ट्रेनिंग की है और इनमें से कुछेक ने तो सीमा के उस पार लगे शरणार्थी शिविरों में इस खेल को खेलना शुरू किया था। युद्ध से प्रभावित इस देश ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टी20 और वनडे पदार्पण किया था। तब से टीम ने बड़ा लंबा सफर किया है और वह पिछले साल जून में टेस्ट दर्जा हासिल करने से पहले आईसीसी विश्व टूर्नामेंट में नियमित रूप से खेल रही थी।

स्टैनिकजई का मानना है कि अफगानिस्तान के स्तर में सुधार 2015 में ग्रेटर नोएडा को अपना घरेलू मैदान बनाने के बाद काफी तेज हुआ है। उन्होंने कहा कि हम पहले एसोसिएट सदस्य थे और पाकिस्तान में अभ्यास में निचले टीयर में खेलते थे। जब से हम भारत आए हैं, हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम ऐसे चरण में पहुंच गए हैं जहां हम सर्वश्रेष्ठ के साथ खेल रहे हैं।

Created On :   22 Jan 2018 9:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story