दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं ग्रीम पोलाक

african cricketer graeme pollock comment on team future
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं ग्रीम पोलाक
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं ग्रीम पोलाक

डिजिटल डेस्क, लंदन। अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम पोलाक ने वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका को स्वीकार करना होगा कि नस्ल के आधार पर टीमों का चयन होने के कारण टेस्ट टीम मझधार में खड़ी है।

जब दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की नीति हावी थी, तब केवल पोलाक जैसे खिलाड़ियों को ही अपने देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता था। पोलाक ने स्वीकार किया कि उनके युग के खिलाड़ी ही अपने साथी खिलाड़ियों की अधिक मदद कर सकते थे, लेकिन अब वह इससे चिंतित हैं कि पलड़ा अब दूसरी दिशा में अधिक झुक गया है।

दक्षिण अफ्रीका अभी इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से पीछे चल रही है। उसे पिछले सप्ताह लार्ड्स में पहले टेस्ट मैच में 211 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। पोलाक का मानना है कि एक टेस्ट खेलने वाले देश के रूप में दक्षिण अफ्रीका की प्रतिस्पर्धी प्रकृति राजनीतिक कारणों से प्रभावित हो रही है। उन्होंने लंदन में एक बैठक से इतर कहा, सबसे बड़ी समस्या राजनीति को लेकर और खिलाड़ियों के चयन में हस्तक्षेप को लेकर है। इससे टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। वे मैदान पर बेस्ट इलेवन नहीं उतार पा रहे हैं। 

Created On :   14 July 2017 11:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story