पद्मश्री अवॉर्ड के लिए विजयन का नाम भेजेगा एआईएफएफ

AIFF will send Vijayans name for Padma Shri Award
पद्मश्री अवॉर्ड के लिए विजयन का नाम भेजेगा एआईएफएफ
पद्मश्री अवॉर्ड के लिए विजयन का नाम भेजेगा एआईएफएफ

कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने देश के चौथे सबसे बड़े अवॉर्ड-पद्मश्री अवॉर्ड के लिए दिग्गज फुटबालर आईएम विजयन का नाम खेल मंत्रालय को भेजने का फैसला किया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

51 साल के विजयन 2003 में अर्जुन अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं। तीन बार एआईएफएफ प्लयर्स आफ द ईयर रहे विजयन को देश के सबसे कुशल फुटबालरों में से एक माना जाता है।

वियजन ने 1992 से 2003 के बीच तक भारत के लिए 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 गोल दागे थे। वह 1999 में दक्षिण एशियाई फुटबाल फेडरेशप कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने उस टूर्नामेंट में भुटान के खिलाफ 12वें सेकेंड में गोल दाग दिया था, जोकि टूनार्मेंट के इतिहास में सबसे तेज अंतर्राष्ट्रीय गोल है।

विजयन 2003 एफ्रो एशियन गेम्स में चार गोलों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने 2003 में ही फुटबाल से संन्यास ले लिया था।

- -आईएएनएस

Created On :   17 Jun 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story