आर्चर पर लगा जुर्माना, मिली लिखित चेतावनी : ईसीबी

Archer fined, written warning: ECB
आर्चर पर लगा जुर्माना, मिली लिखित चेतावनी : ईसीबी
आर्चर पर लगा जुर्माना, मिली लिखित चेतावनी : ईसीबी
हाईलाइट
  • आर्चर पर लगा जुर्माना
  • मिली लिखित चेतावनी : ईसीबी

मैनचेस्टर, 18 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण जुर्माना लगाया है और लिखित में चेतावनी भी दी है।

ईसीबी ने कहा कि यह फैसला एक बैठक में लिया गया जिसमें ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स, पेशेवर क्रिकेटर्स एसोसिएशन का सदस्य और आर्चर के एजेंट मौजूद थे।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, शुक्रवार शाम 17 जुलाई को हुई अनुशासन समिति की बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि आर्चर पर गोपनीय रकम का जुर्माना लगेगा और उन्हें 13 जुलाई को जब वह अपने घर गए थे तब, बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक चेतावनी दी जाएगी।

इसी कारण आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था।

बयान में कहा गया है, इस दौरान वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और इससे पहले उनके दो कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे जिनका निगेटिव आना जरूरी है। वह 21 जुलाई को टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा था कि टीम को आर्चर को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए और इस समय उनका साथ देना चाहिए।

Created On :   18 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story