क्रिकेट: टिनो बेस्ट ने कहा, आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में मुझे जवाब नहीं देना चाहिए था

Archer should not have given me an answer in the middle of the Test match: Tino Best
क्रिकेट: टिनो बेस्ट ने कहा, आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में मुझे जवाब नहीं देना चाहिए था
क्रिकेट: टिनो बेस्ट ने कहा, आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में मुझे जवाब नहीं देना चाहिए था
हाईलाइट
  • आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में मुझे जवाब नहीं देना चाहिए था : टिनो बेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्टंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट पहले मैच के दौरान सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे, जोकि साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बीच में ही हुआ था। यह सब तब शुरू हुआ था जब बेस्ट ने पहली पारी में आर्चर की गेंदबाजी पर सवाल उठाए और ट्विटर पर अपनी राय रखी। आर्चर ने भी बिना देर किए उन्हें करारा जवाब दिया था।

बेस्ट ने अब कहा है कि इस पूरे मामले को बहुत अधिक बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में जवाब नहीं देना चाहिए था। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, सच कहूं, तो जब मैंने ट्वीट किया था, तो यह केवल पहली पारी में आर्चर की गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में था। उन्होंने उतने प्रयास नहीं किए जितने कि मार्क वुड और जेम्स एंडरसन ने किए। मुझे लगा कि वह अभी थोड़ा भावनाओं से गुजर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं यहां बारबाडोस में हूं। मैंने उनसे जवाब की उम्मीद नहीं की थी। मेरा पहला ट्वीट गेंदबाजी को लेकर था, मैने कहा कि वह ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। तब उन्होंने जवाब दिया और कहा कि मुझे एक कोच होना चाहिए था। मैंने उनसे कहा कि मुझपर निजी हमला मत करो। मैं किसी भी तरीके से उनका अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहा था। लेकिन वह टेस्ट मैच के बीच में थे और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें जवाब देना चाहिए था।

इससे पहले, बेस्ट ने ट्विटर पर लिखा था, ब्रॉड के स्थान पर आर्चर क्यों खेल रहे हैं क्योंकि वुड 90 से ज्यादा गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। और वह ब्रॉड के समान तेजी से ही गेंदबाजी कर रहे हैं। ब्रॉड अगर गुस्सा होते हैं तो कोई हैरानी नहीं है। आर्चर ने बेस्ट के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, इतनी सारी जानकारी होने के बाद भी आप अभी तक कोच क्यों नहीं बने।

बेस्ट ने फिर लिखा था, निजी तौर पर मुझ पर हमला मत करो। सच्चाई यह है कि तुम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हो और तुमने अभी तक एशेज के बाद से तेजी भी नहीं दिखाई है। अब जाओ और आराम करो।

 

Created On :   19 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story