आर्चर की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव, इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे

Archers Kovid-19 report will join Negative, England team
आर्चर की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव, इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे
आर्चर की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव, इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे

डिजिटल डेस्क, लंदन। कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर अब अपनी टीम साथियों के साथ जुड़ सकते हैं। इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप आठ जुलाई से वेस्टइंडीजके साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले एजिस बाउल में बॉयो सेक्योर वातावरण में तैयारी कर रहा है। तीन मैचों की इस सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई पड़ी है।

इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे आर्चर टीम के ट्रेनिंग दल से नहीं जुड़ पाए थे क्योंकि उनके घर में एक सदस्य बीमार पड़ गया था। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, आर्चर के दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है और अब वह जल्द ही साउथम्पटन में अपने टीम सााथियों के साथ जुड़ सकते हैं।

इससे पहले, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा था कि जोफरा आर्चर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण में गहराई लाते हैं। उन्होंने कहा था कि आर्चर इस गर्मी में टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा था, जोफरा का दोबारा टीम से जुड़ना शानदार होगा। मुझे यकीन है कि वह वापस आएगा, उम्मीद करता हूं कि कल, अगर सब कुछ ठीक रहा तो। यह शानदार है कि हमारी टीम में इतनी गहराई है। इन गर्मियों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वुड और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार रात ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, जबकि अधिकांश सदस्य मैदान के पास ही स्थित होटल में मंगलवार को पहुंचे।

 

Created On :   25 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story