Australian Open : रोजर फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब, सिलिच को हराया

australian open 2018 roger federer win 20th grand slam after beat marin cilic
Australian Open : रोजर फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब, सिलिच को हराया
Australian Open : रोजर फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब, सिलिच को हराया

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मारिन सिलिच को हराते हुए 20वां ग्रैंड स्लैम पर अपना कब्जा जमा लिया है। मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में फेडरर ने सिलिच को 6-2, 6-7, 6-3, 3-6 और 6-1 से शिकस्त दी है। इस मैराथन मुकाबले में फेडरर ने पहला, तीसरा और 5वां सेट अपने नाम करते हुए जीत दर्ज की। फेडरर अपने टेनिस इतिहास में 30वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। इन 30 मौके में से फेडरर ने 20 बार खिताब अपने नाम किया है।

स्विट्जरलैंड के "एजलेस वंडर" के नाम से जाने-जाने वाले 36 साल के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के 29 साल के सिलिच के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 9 में फेडरर ने जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ 1 मैच 14वीं वरीयता प्राप्त सिलिच के नाम रहा। सिलिच ने 2014 अमेरिकी ओपन में फेडरर को हराया था।

रोजर फेडरर अब तक के पुरुष एकल में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन के 6-6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के रेकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। फेडरर 30वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे।

सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी
- रोजर फेडरर (स्विटजरलैंड)- 6 बार

- रॉय एमरसन (ऑस्ट्रेलिया)- 6 बार
- नोवाक जोकोविच (सर्बिया)- 6 बार
- जैक क्रॉफोर्ड (ऑस्ट्रेलिया)- 4 बार
- आंद्रे अगासी (अमेरिका)- 4 बार
- केन रॉसवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 4 बार

सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
- रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 ग्रैंड स्लैम

- राफेल नडाल (स्पेन)- 15 ग्रैंड स्लैम
- पीट संप्रास (अमेरिका)- 14 ग्रैंड स्लैम
- रॉय एमरसन (ऑस्ट्रेलिया)- 12 ग्रैंड स्लैम
- नोवाक जोकोविच (सर्बिया)- 12 ग्रैंड स्लैम

गौरतलब है कि इस बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में फेडरर ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया के हेयोन चुंग को पटखनी दी थी। इस सेमीफाइनल मुकाबले में पैर की चोट के कारण चुंग मैच से बाहर हो गए थे, जिसका फायदा फेडरर को मिला और वे फाइनल में पहुंच गए। जब चुंग सेमीफाइनल से बाहर हुए तब वे 6-1, 5-2 से आगे थे। बता दें कि इस बार टूर्नामेंट से चोट के कारण कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हुए हैं। इनमें विश्व नंबर एक राफेल नडाल और पूर्व चैंपियन स्टॉन वावरिंका जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। उनके अलावा 5 बार फाइनल में पहुंचने वाले एंडी मरे ने भी यहां हिस्सा नहीं लिया था।

Created On :   28 Jan 2018 6:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story