युकी भांबरी अगले दौर में पहुंचे, रामकुमार और अंकिता हारे
- 2009 के जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन भांबरी का सामना अब चेक गणराज्य के टॉमस मचैक से होगा
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल में पुर्तगाल के जोआओ डोमिंग्यूज को 6-4, 6-2 से हराकर क्वालीफायर के दूसरे दौर में पहुंच गए। 2009 के जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन भांबरी का सामना अब चेक गणराज्य के टॉमस मचैक से होगा।
हालांकि, रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना के लिए यह भाग्यशाली दिन नहीं था, क्योंकि दोनों पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए थे।महिला एकल क्वालीफायर में रामकुमार इतालवी जियान मार्को मोरोनी से 6-3, 7-5 से हार गए, जबकि अंकिता रैना छठी वरीयता प्राप्त यूक्रेन की लेसिया सुरेंको से 6-1, 6-0 से हार कर बाहर हो गईं।
एक अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने सोमवार को तीसरी वरीयता प्राप्त कोलंबिया के डेनियल इलाही गलान को 6-4, 6-4 से हराकर क्वालीफायर के अगले दौर में प्रवेश किया। अब दूसरे दौर में प्रजनेश का सामना जर्मनी के मैक्सिमिलियन मार्टेरर से होगा।
आईएएनएस
Created On :   11 Jan 2022 7:30 PM IST