ICC Test Ranking 2025: इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग कर रहे शुभमन गिल की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग, पहली बार टॉप-6 में पहुंचे

इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग कर रहे शुभमन गिल की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग, पहली बार टॉप-6 में पहुंचे
  • टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे शुभमन गिल
  • 15 स्थान की छलांग लगाकर छठवें नंबर पर पहुंचे
  • 32 हफ्ते से बुमराह बॉलर्स की लिस्ट में टॉप पर बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल धमाकेदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए सीरीज के केवल दो मैचों में 585 रन बना लिए हैं। अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत गिल ने पहली बार आईसीसी टेस्ट बैटर की रैंकिंग में 15 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-6 में जगह बनाई है। यह उनकी अब तक की बेस्ट रैंकिंग है।

लीड्स टेस्ट में 147 और एजबेस्टन टेस्ट में 269 व 161 रनों की पारियां खेली थी। उन्हें इसी का फायदा मिला। बल्लेबाजों की टॉप रैंकिंग में तीन भारतीय हैं। यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक नंबर-1 और जो रूट नंबर-2 पर हैं। वहीं एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 184* और दूसरी पारी में 88 रन की पारी खेलने वाले जेमी स्मिथ ने 16 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बनाई है, वह दसवें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं बुलवायो टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 376 रन की पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर 34 नंबर के फायदे के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह बीते 32 हफ्ते से टॉप पर बने हुए हैं। वह टॉप-10 की लिस्ट में शामिल इकलौत भारतीय बॉलर हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कसिगो रबाडा हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड हैं। एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले भारत के पेसर मोहम्मद सिराज को 6 पायदान का फायदा मिला है, वह 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा शीर्ष पर हैं। वह 132 हफ्तों से इस पोजिशन पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज है। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर, चौथे पर उनके हमवतन मार्को यानसन और पांचवे पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं।

Created On :   9 July 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story