India vs England: बर्मिंघम विजय के बाद भावुक हुए आकाशदीप, कैंसर पीड़ित अपनी बहन को समर्पित की जीत, देखें वीडियो

बर्मिंघम विजय के बाद भावुक हुए आकाशदीप, कैंसर पीड़ित अपनी बहन को समर्पित की जीत, देखें वीडियो
  • बर्मिंघम में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
  • आकाशदीप ने निभाई अहम भूमिका
  • मैच में झटके 10 विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में दस विकेट लिए। जीत के बाद आकाशदीप भावुक दिखाई दिये। उन्होंने ये जीत अपनी बहन को समर्पित की जो कि बीते दो महीने से कैंसर से पीड़ित हैं।

आकाशदीप ने मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में बताया कि वो जब भी बॉल अपने हाथ में लेते थे तो उन्हें अपनी बहन का चेहरा नजर आता था। तेज गेंदबाज ने ये भी बताया कि उनकी बहन की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्होंने कहा, 'ये बात मैंने किसी को बताई नहीं थी। मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है। अब उसकी हालत स्थिर है और वह ठीक है। जिस दौर से वो गुजर रही है, मुझे लगता है कि वह मेरा प्रदर्शन देखकर सबसे ज्यादा खुश होगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जब भी बॉ़ल पकड़ रहा था, तो उसका चेहरा सामने आ रहा था। मैं यह मैच उसे समर्पित करना चाहता हूं, मैं उसके चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं। हम सब तुम्हारे साथ हैं।'

आकाशदीप ने रचा इतिहास

आकाशदीप ने इस मैच में दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ उसकी घर में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। उनसे पहले यह कारनामा चेतन शर्मा ने साल 1986 में किया था। उन्होंने भी एजबेस्टन में ही 10 विकेट झटके थे। शर्मा ने भी पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे।

जहीर खान और कपिल देव को छोड़ा पीछे

चेतन शर्मा और आकाश दीप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (9 विकेट, 2021), जहीर खान (9 विकेट, 2007), भागवत चंद्रशेखर (8 विकेट, 1971), मोहम्मद सिराज (8 विकेट, 2021), लाला अमरनाथ (8 विकेट, 1946) और कपिल देव (8 विकेट, 1982) हैं।

Created On :   7 July 2025 1:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story