Kohli Reaction On India Victory: 'टीम इंडिया ने निडर..', बर्मिंघम में भारत को मिली जीत पर बोले विराट कोहली, शुभमन गिल समेत इन तीन खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में यादगार जीत हासिल की। हर कोई इस ऐतिहासिक विजय की खुशी मना रहा है। दरअसल, टीम इंडिया ने 58 साल में पहली बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर टेस्ट में जीत दर्ज की। भारतीय टीम के इस अचीवमेंट पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है। विराट ने इस जीत को महान बताया और टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
लंबे समय बाद अपने एक्स अकाउंट पर मैच से जुड़ा पोस्ट करते हुए विराट ने लिखा कि भारतीय टीम ने निडर होकर इंग्लैंड को इस मैच में पीछे की ओर धकेल दिया। उन्होंने टीम की जीत में तीन खिलाड़ियों के योगदान को सराहा। उन्होंने लिखा कि शुभमन गिल ने बल्ले से और फील्ड पर टीम की कमान बखूबी संभाली। खासतौर पर सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है। किंग कोहली ने पोस्ट में ताली बजाते हुए भारतीय झंडे के साथ इमोजी शेयर किया।
भारत के लिए खास है ये जीत
टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी अहम है क्योंकि टीम ने करीब 6 दशक बाद इस मैदान पर जीत हासिल की है। मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गिल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 269 और दूसरी 161 रन की पारी खेली और कुल 430 रन बनाए। वहीं आकाशदीप ने मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने भी उनका भरपूर साथ दिया और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट लिए।
Created On :   7 July 2025 12:27 AM IST