IND Vs END 2nd Test: बर्मिंघम में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 336 रन के विशाल अंतर से हराया, आकाशदीप ने झटके 6 विकेट

- भारत बर्मिंघम टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की
- शुभमन गिल और आकाशदीप रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो
- लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा अगला मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई युवा भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इतिहास रच दिया। टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 336 रन के विशाल अंतर से पटखनी दी। यह इंग्लैंड में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 1986 में लीड्स के मैदान पर भारत अंग्रेजों को 279 रन से हराया था। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बर्मिंघम में 58 साल में पहली हासिल की। इससे पहले टीम ने यहां 8 मैच खेले थे जिसमें 7 में उसे हार जबकि एक ड्रॉ रहा था।
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 608 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम मैच के आखिरी दिन 271 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड ने अपने शनिवार के स्कोर तीन विकेट पर 72 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बारिश की वजह से मुकाबला करीब डेढ़ घंटे यानी 5 बजे शुरू हुआ। लंच तक इंग्लिश टीम ने अपने तीन विकेट और गिरा दिए। इसके बाद दूसरे सीजन में बाकी बचे चार विकेट गिर गए। आकाश दीप भारत के टॉप विकेट टेकर रहे उन्होंने 6 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
गिल और आकाशदीप रहे भारत की जीत के हीरो
मैच की शुरूआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली बॉलिंग चुनी। बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। गिल फिर टॉप स्कोरर रहे और 161 रन बनाए। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाए। इस तरह आकाश दीप ने 10 विकेट झटके।
सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया ने अब तक 19 टेस्ट खेले हैं। जिनमें से 3 में उसे जीत जबकि 12 में हार मिली है और 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
Created On :   6 July 2025 10:52 PM IST