बदले क्रिकेट के नियम, पहला शिकार बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Australian player first victim from new cricket rules of ICC
बदले क्रिकेट के नियम, पहला शिकार बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
बदले क्रिकेट के नियम, पहला शिकार बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 28 सितंबर से क्रिकेट के नियमों में बदलाव कर दिया है। इस नियम के लागू होने के 24 घंटों में ही ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी इन नए नियमों का शिकार हो गया। ऑस्ट्रेलिया के ही मैदान पर क्वींसलैंड के क्रिकेटर मार्नस लबसचेंज नए नियम "फेक फील्डिंग" का शिकार हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज परम पटेल के खिलाफ फेक फील्डिंग की ओर 5 रन का हर्जाना भुगतना पड़ा।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नमेंट जेएलटी कप में क्वींसलैंड बुल्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ। लबसचेंज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज परम पटेल के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई। वह गेंद को रोक नहीं पाए। उन्होंने एक फेक थ्रो के जरिए बल्लेबाज को चकमा देने की कोशिश की।

ICC के नए नियम के अनुसार नियम 41.5 के अनुसार- " बल्लेबाज द्वारा गेंद खेले जाने के बाद, "फील्डर द्वारा जानबूझकर, शाब्दिक या क्रियात्मक रूप से, बल्लेबाज का ध्यान भटकाना या उसके लिए बाधा उत्पन्न करना नियम विरुद्ध माना जाएगा।" अंपायर फील्डिंग टीम पर पांच रन का जुर्माना लगा सकता है।

Created On :   30 Sept 2017 5:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story