IPL-13: कोविड वॉर्यिस के लिए जर्सी पर संदेश लिखवाएगी बेंगलोर

Bangalore will write a message on Jersey for Kovid Warriors
IPL-13: कोविड वॉर्यिस के लिए जर्सी पर संदेश लिखवाएगी बेंगलोर
IPL-13: कोविड वॉर्यिस के लिए जर्सी पर संदेश लिखवाएगी बेंगलोर
हाईलाइट
  • कोविड वॉर्यिस के लिए जर्सी पर संदेश लिखवाएगी बेंगलोर

डिजिटल डेस्क, दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कोविड-19 महामारी में फ्रांटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी और इसके लिए वो आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी जर्सी पर इनके लिए संदेश लिखवाएगी। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, इन असली योद्धाओं के प्रयासों और बलिदानों को सम्मानित करने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर माइ कोविड हीरोज नाम के संदेश के साथ जर्सी पहनेगी, ट्रेनिंग में भी और पूरे टूर्नामेंट में।

फ्रेंचाइजी ने कहा कि खिलाड़ी सभी कोविड हीरोज को श्रद्धांजलि देंगे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उनकी प्ररेणादायी कहानी शेयर करेंगे। टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, मुझे बेंगलोर की माइ कोविड हीरोज की जर्सी पहन कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने दिन-रात लड़ाई लड़ी है और मैं उनको अपना हीरोज कहकर सम्मानित महसूस करता हूं। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था। बाद में इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का फैसला किया गया।

Created On :   17 Sept 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story