बार्सिलोना ने विसेल कोबे को 2-0 से हराया

Barcelona beat Viscell Kobe 2-0
बार्सिलोना ने विसेल कोबे को 2-0 से हराया
बार्सिलोना ने विसेल कोबे को 2-0 से हराया
हाईलाइट
  • समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार
  • बार्सिलोना क्लब ने इस मैच में अपने पूर्व स्टार और स्पेन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता का भी सामना किया
  • जो विसेल कोबे क्लब से जुड़ चुके हैं
  • कार्लेस पेरेज के दो गोलों की मदद से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने यहां खेले गए एक दोस्ताना मैच में जापान के क्लब विसेल कोबे को 2-0 से हरा दिया
टोक्यो, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कार्लेस पेरेज के दो गोलों की मदद से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने यहां खेले गए एक दोस्ताना मैच में जापान के क्लब विसेल कोबे को 2-0 से हरा दिया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना क्लब ने इस मैच में अपने पूर्व स्टार और स्पेन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता का भी सामना किया, जो विसेल कोबे क्लब से जुड़ चुके हैं।

बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला और सर्जी सैम्पर भी इस मैच में खेल रहे थे, लेकिन वे इनिएस्ता जितना प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। लेकिन दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।

बार्सिलोना के लिए ये दोनों गोल कार्लेस पेरेज ने दागे। पेरेज ने 59वें और 86वें मिनट में ये गोल किए।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story