बार्सिलोना के मिडफील्डर पेनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Barcelona midfielder Penik Corona found positive
बार्सिलोना के मिडफील्डर पेनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बार्सिलोना के मिडफील्डर पेनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मेड्रिड, 24 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के नए मिडफील्डर मिरलेम पेनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

बार्सिलोना ने कहा कि पेनिक का स्वास्थ्य अच्छा है और फिलहाल घर में सेल्फ आइसोलेट हुए पड़े हैं।

क्लब ने एक बयान में कहा, थोड़ा अस्वस्थ्य महसूस करने के बाद पेनिक का शनिवार को टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। खिलाड़ी का स्वास्थ्य ठीक है और वह घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं।

जुवेंतस के पूर्व मिडफील्डर पेनिक ने जून में बार्सिलोना के साथ करार करने की घोषणा की थी। हालांकि वह अब तक बार्सिलोना टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं।

बोस्निया के खिलाड़ी ने पेनिक ने अपने स्वास्थ्य को लेकर इंस्टग्राम पर जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, सौभाग्य से, मैं ठीक हूं और मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं है। लेकिन अगर कोई एक चीज जो मैंने सीखी है, तो वह यह है कि हमें कभी भी कुछ भी नहीं लेना चाहिए, न कि उन चीजों को भी जिन्हें हम सबसे अधिक दिनचर्या में मानते हैं। हम जो जीवन जी रहे हैं वह अब सिखा रहे हैं। हमें ऐसा करना चाहिए। हमें नियमों का सम्मान करना चाहिए और बिना घबराए सावधान रहना चाहिए।

30 साल के पेनिक ने 2016 में रोमा से जुवेंतस से जुड़ने के बाद इटालियन क्लब के लिए 178 मैच खेले हैं।

ईजेडए/आरएचए

Created On :   24 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story