ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहस को लेकर बोला BCCI- “कोहली ने नहीं लांघी कोई सीमा”

- BCCI ने कोहली और पेन के बीच बहस की खबर को बेबुनियाद बताया है।
- BCCI ने कहा कि कोहली द्वारा कोई भी विवादित बात नहीं कही गई है।
- ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
डिजिटल डेस्क, पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। यह मैच रोमांच के साथ कई और वजह से भी सुर्खियों में रहा। दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान में काफी बार तू-तू मैं-मैं देखने को मिला। जहां एकतरफ विराट ने पेन पर स्लेजिंग की, वहीं पेन ने भी कोहली को नींचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। हालांकि अब इसको लेकर BCCI ने सफाई पेश की है। BCCI ने कहा कि कोहली और पेन के बीच बहस होने की खबर बेबुनियाद है।
BCCI: There are reports claiming Indian Captain Virat Kohli got involved in a banter with Australian Captain Tim Paine during 2nd Test at Perth. It"s “assumed” Kohli said, “I"m the best player in the world you"re just a stand-in captain”. These claims were based on hearsay. pic.twitter.com/GEnc3K8MCB
— ANI (@ANI) December 18, 2018
BCCI ने मंगलवार को ट्वीट कर उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि कोहली ने टिम पेन का मजाक बनाया था। BCCI ने सफाई पेश करते हुए कहा, कुछ रिपोर्ट यह कह रहे हैं कि भारतीय कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से दूसरे टेस्ट के दौरान बहस की। ऐसा कहा जा रहा है कि कोहली ने कहा, मैं दुनिया का सबसे बेहतरीन प्लेयर हूं और तुम बस एक कार्यवाहक कप्तान हो। मगर BCCI यह स्पष्ट करना चाहता है कि कोहली द्वारा ऐसी कोई भी बात नहीं कही गई है।
BCCI: BCCI would like to bring into notice that no such words were spoken on the field by the Indian captain. https://t.co/1KuPROrhdV
— ANI (@ANI) December 18, 2018
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने मेहमान भारत को 146 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया है। हारने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से जब पेन से बहस को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैदान पर कोई सीमा नहीं लांघी गई। वहीं भारत के तेज गेंदबाज मो. शमी ने कहा कि मैदान की बात मैदान में ही रहने दें, तो बेहतर है। दूसरे टेस्ट के दौरान बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी कोहली को बेहतरीन प्लेयर के साथ, सबसे असभ्य खिलाड़ी बताया था।
Created On :   18 Dec 2018 8:26 PM IST