ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहस को लेकर बोला BCCI- “कोहली ने नहीं लांघी कोई सीमा”

BCCI rubbishes reports about Kohli Paine banter
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहस को लेकर बोला BCCI- “कोहली ने नहीं लांघी कोई सीमा”
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहस को लेकर बोला BCCI- “कोहली ने नहीं लांघी कोई सीमा”
हाईलाइट
  • BCCI ने कोहली और पेन के बीच बहस की खबर को बेबुनियाद बताया है।
  • BCCI ने कहा कि कोहली द्वारा कोई भी विवादित बात नहीं कही गई है।
  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

डिजिटल डेस्क, पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। यह मैच रोमांच के साथ कई और वजह से भी सुर्खियों में रहा। दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान में काफी बार तू-तू मैं-मैं देखने को मिला। जहां एकतरफ विराट ने पेन पर स्लेजिंग की, वहीं पेन ने भी कोहली को नींचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। हालांकि अब इसको लेकर BCCI ने सफाई पेश की है। BCCI ने कहा कि  कोहली और पेन के बीच बहस होने की खबर बेबुनियाद है।

 

 

BCCI ने  मंगलवार को ट्वीट कर उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि कोहली ने टिम पेन का मजाक बनाया था। BCCI ने सफाई पेश करते हुए कहा, कुछ रिपोर्ट यह कह रहे हैं कि भारतीय कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से दूसरे टेस्ट के दौरान बहस की। ऐसा कहा जा रहा है कि कोहली ने कहा, मैं दुनिया का सबसे बेहतरीन प्लेयर हूं और तुम बस एक कार्यवाहक कप्तान हो। मगर BCCI यह स्पष्ट करना चाहता है कि कोहली द्वारा ऐसी कोई भी बात नहीं कही गई है।

 

 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने मेहमान भारत को 146 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया है। हारने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से जब पेन से बहस को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैदान पर कोई सीमा नहीं लांघी गई। वहीं भारत के तेज गेंदबाज मो. शमी ने कहा कि मैदान की बात मैदान में ही रहने दें, तो बेहतर है। दूसरे टेस्ट के दौरान बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी कोहली को बेहतरीन प्लेयर के साथ, सबसे असभ्य खिलाड़ी बताया था।

 

Created On :   18 Dec 2018 8:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story