BCCI ने इंदौर से छिनी इंडिया-वेस्टइंडीज मैच की मेजबानी, अब विशाखापटनम में होगा मुकाबला

bcci said second one day international between india and windies has been moved to visakhapatnam from indore
BCCI ने इंदौर से छिनी इंडिया-वेस्टइंडीज मैच की मेजबानी, अब विशाखापटनम में होगा मुकाबला
BCCI ने इंदौर से छिनी इंडिया-वेस्टइंडीज मैच की मेजबानी, अब विशाखापटनम में होगा मुकाबला
हाईलाइट
  • भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच के वेन्यू को बदल दिया गया है।
  • इससे पहले यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना था।
  • यह मैच अब 24 सितंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच के वेन्यू को बदल दिया गया है। यह मैच अब 24 अक्टूबर को विशाखापटनम के डॉ.वाईएस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना था। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह निर्णय मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएसन (MPCA) से फ्री पास को लेकर हुए मतभेद के कारण लिया है। इस दौरान BCCI ने एक प्रेस रिलीज भी जारी किया। हालांकि इस रिलीज में BCCI ने वेन्यू चेंज करने को लेकर कोई कारण नहीं बताया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और MPCA के बीच सीटों और टिकटों के वितरण को लेकर विवाद हुआ है।

BCCI का टिकट वितरण को लेकर नया नियम
BCCI के सीट वितरण को लेकर नए नियमों के अनुसार स्टेडियम में मौजूद कुल सीट्स की 90 फीसदी टिकटें आम जनता के लिए उपलब्ध होंगी। वहीं बाकी की 10 फीसदी टिकटों को स्टेट बोर्ड फ्री पास के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कुल 27000 सीटें हैं, जिसमें से 7000 सीटें पवेलियन (हॉस्पिटेलिटी) गैलरी की तरफ हैं। 27000 सीटों में से 90 फीसदी सीट आम जनता के लिए छोड़ देने के बाद MPCA के पास केवल 2700 सीटें रह जाएगी। हालांकि BCCI इसमें से भी कुछ सीट अपने स्पॉन्सर्स, स्टेकहोल्डर्स और BCCI मेंबर्स के लिए रखना चाहती थी, जो कि MPCA के गले नहीं उतरा। 

MPCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी मिलिंद ने BCCI पर लगाया आरोप
इससे पहले MPCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी मिलिंद कनमादिकर ने कहा, हम BCCI के अपने लोगों के लिए सीट उपलब्ध कराने की डिमांड पूरी नहीं कर सकते। हमारे पास पवेलियन (हॉस्पिटेलिटी) गैलरी में केवल 7000 सीटें हैं। अगर हम इसमें से आम जनता की सीटों को हटा दें तो केवल 700 सीटें बचती हैं। इसमें से भी अगर हम BCCI के स्पॉन्सर्स, स्टेकहोल्डर्स और मेंबर्स को सीट दे दें तो हमारे पास केवल 350 सीट रह जाएगी। इस वजह से MPCA के मैनेजिंग कमेटी ने निर्णय लिया है कि BCCI अगर चाहे तो दूसरे वनडे को किसी और जगह आयोजित कर सकती है। BCCI के टिकट वितरण वाली मांग हम मंजूर नहीं कर सकते।

मिलिंद ने कहा, हम एक बार फिर स्पष्ट करते हैं कि हमारा हमेशा से ईरादा मैच आयोजित करने रहा है। हालांकि BCCI के निर्णय से हमें उस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है, जिसमें हम न तो इधर के हैं न उधर के, परिणामस्वरूप BCCI हमें ही उल्टा जिम्मेदार ठहरा रही है। BCCI के एकतरफा और मनमानी भरे निर्णय ने MPCA और हमारे राज्य के क्रिकेट प्रशंसकों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 26 सितंबर से सात हफ्ते तक भारत दौरे पर रहेगी। वह टीम इंडिया के खिलाफ 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। वेस्ट इंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच राजकोट में चार अक्टूबर शुरू होगा। वहीं अंतिम टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी। वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर को कोलकाता में होगी। 
 

Created On :   3 Oct 2018 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story