हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास में हैमिल्टन को पछाड़कर बोटास शीर्ष पर

Bottas topped Hamilton in third practice of Hungarian Grand Prix
हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास में हैमिल्टन को पछाड़कर बोटास शीर्ष पर
हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास में हैमिल्टन को पछाड़कर बोटास शीर्ष पर
हाईलाइट
  • हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास में हैमिल्टन को पछाड़कर बोटास शीर्ष पर

मोग्योरोद, 18 जुलाई (आईएएनएस)। मर्सिडीज टीम के चालक वालटेरी बोटास और लुइस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में शनिवार को क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।

मर्सिडीज के दोनों चालक सत्र के शुरुआती दो रेस के विजेता रहे हैं। बोटास ने आस्ट्रियाई ग्रां प्री जबकि हैमिल्टन ने स्टायरियन ग्रां प्री जीता था।

बोटास ने यहां हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में पिछले सत्र के चैम्पियन और अपने टीम साथी हैमिल्टन से 0.042 सेकेंड कम समय लिया।

रेसिंग प्वांइट टीम के सर्गियो पेरेज तीसरे और फरारी के चार्ल्स लेक्लेर्क चौथे तथा रेसिंग प्वाइंट के लांस स्ट्रॉल पांचवें स्थान पर रहे।

रेड बुल की टीम को यहां एक बार फिर से संघर्ष करना पड़ा और उनके चालक मैक्स वसेर्टेपन को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। उनके टीम साथी एलेक्स एल्बन को ओवरआल 12वां स्थान मिला।

- -आईएएनएस

Created On :   18 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story