दूसरे वनडे से पहले न्यूजीलैंड टीम की रणनीति, कोहली-धवन होंगे टारगेट पर

- ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि उनकी टीम केवल भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों को आउट करने पर ध्यान दे रही है।
- पहले वनडे में भारत ने मेजबान टीम बुरी तरह से हराया था।
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा।
डिजिटल डेस्क, माउंट मौंगानुई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा। पहले वनडे में भारत ने मेजबान टीम बुरी तरह से हराया था। हालांकि दूसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड की टीम अपने गेंदबाजों पर काफी ध्यान दे रही है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि उनकी टीम केवल भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों को आउट करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बोल्ट ने कहा कि हम भारत के तीन विकेट उखाड़ देते हैं, तो उनकी टीम प्रेशर में आ जाएगी।
बोल्ट ने कहा, "एक बॉलिंग यूनिट के रूप में किसी भी टीम का फोकस विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को आउट करना होता है। हमारा भी यही प्लान है। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तिकड़ी 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन है। हम उन्हें आउट कर, उनके मध्य क्रम पर दबाव बनाएंगे। अगर हम पहले 10 ओवरों में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं, तो हमें पता है कि दूसरे खिलाड़ियों पर खुद ही प्रेशर आ जाता है। हमारे बॉलिंग यूनिट को एग्रेसिव होना पड़ेगा। एक गेंदबाज के रूप में मैं यह कहना चाहता हूं कि टीम में कोई भी संतुष्ट नहीं होता। वो भी तब जब आपके बैंच पर मैट हेनरी और ईश सोढ़ी जैसा गेंदबाज हो। पिछले कुछ समय से हमने स्ट्रगल किया है, लेकिम हम कमबैक करेंगे।
मुझे लगता है कि पिछले मैच में भारतीय टीम ने हमें आउटप्ले किया। हम कहां गलत थे, ये हमें पता है। बल्लेबाज इसे सही करने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज अच्छी बैटिंग करें, एक अच्छा टारेगट सेट करें और फिर देखें गेंदबाज क्या कमाल दिखाते हैं। हमारे लिए मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो के बीच ओपनिंग साझेदारी महत्वपूर्ण होगी। आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज खेलाना चाहते हैं जो विकेट ले सके। ईश सोढ़ी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम में किस को खेलाना है, किसको नहीं यह काफी चीजों पर निर्भर करता है। वह जिस प्लेयर को रिप्लेस करेंगे, उनकी अपेक्षा वह कितने फिट बैठते हैं, यह देखना जरूरी होगा।
बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में बुधवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में मिली जीत से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
Created On :   25 Jan 2019 8:40 PM IST