- शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 249 अंकों की उछाल के साथ खुला
- दिल्ली विधानसभा बजट सत्र आज से होगा शुरू, अनिल बैजल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राहुल का ट्वीट-'आप इतिहास बनाने में सक्षम, कोई आपको रोकने ना पाए'
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर नारी शक्ति को किया सलाम
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
FIFA World Cup 2018 : अंतिम 8 में पहुंची ब्राजील, मैक्सिको को 2-0 से हराया
हाईलाइट
- FIFA World Cup 2018 में ब्राजील ने मैक्सिको को 2-0 से हराकर लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
- मैक्सिको अब इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
- ब्राजील की ओर से नेमार (51वें मिनट) और फर्मिनो (88वें मिनट) ने गोल दागे।
- ब्राजील पिछले 16 इंटरनेशनल मैचों से अपराजित है।
डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूस में खेले जा रहे FIFA World Cup 2018 में सोमवार शाम प्री-क्वार्टर्स के एक मुकाबले में ब्राजील ने मैक्सिको को 2-0 से हराकर लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसी हार के साथ मैक्सिको अब इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। ब्राजील की ओर से नेमार (51वें मिनट) और फर्मिनो (88वें मिनट) ने गोल दागे। ब्राजील पिछले 16 इंटरनेशनल मैचों से अपराजित है। आखिरी बार ब्राजील को 2016 में पेरू ने हराया था।
#BRA get the job done!
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
Second-half goals from @neymarjr and Roberto Firmino mean that @CBF_Futebol are through to the quarter-finals! #BRAMEXpic.twitter.com/LHBtM2Ajbw
ब्राजील का पलड़ा शुरू से ही रहा भारी
पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि ब्राजील और मैक्सिको के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा और दोनों टीमों को जीत के लिए खूब संघर्ष करना पड़ेगा। ग्रुप स्टेज में मैक्सिको ने दमदार खेल दिखाते हुए तीन में से दो मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं ब्राजील को राउंड ऑफ 16 में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में ब्राजील का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा। इस हार के साथ ही मैक्सिको लगातार सातवीं बार वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
पहला हाफ रहा गोल रहित
मैच का पहला हॉफ शुरू होते ही मैक्सिको ने ब्राजील के गोल पोस्ट पर अटैक शुरू कर दिया। इस बीच ब्राजील भी जवाबी हमले करता रहा। लेकिन दोनों ही टीमों के गोलकीपर ने सूझबूझ से एक दूसरे के अटैक को विफल कर दिया। मैच के 24वें मिनट में मैक्सिको के गोलकीपर ओचोआ ने नेमार के प्रयास को विफल करते हुए टीम को नई ऊर्जा दी। हालांकि इसके बाद ब्राजील मैच में हावी होती दिखी और मेक्सिको के डिफेंस को एक मिनट भी चैन से नहीं रहने दिया। हॉफ टाइम तक दोनों ही टीम गोल रहित थी और पज़ेशन भी 50-50 प्रतिशत रहा। पहले हॉफ में ब्राजील ने 11 गोल अटेम्प्ट किए, जिसमें से 3 ऑन टारगेट थे। वहीं मैक्सिको ने 4 गोल अटेम्प्ट किए।
नेमार और फर्मिनो के शानदार गोल
मैच का दूसरे हॉफ शुरु होते ही मैक्सिको ने मार्केज को रिप्लेस कर लायून को मैदान पर भेजा। लेकिन उनका यह निर्णय मैच के 51वें मिनट में गलत साबित हुआ। मैच के 51वें मिनट में ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार ने एक शानदार गोल करके ब्राजील को 1-0 से आगे कर दिया। नेमार का यह 57वां अंतरराष्ट्रीय और इस वर्ल्डकप का दूसरा गोल था। इस गोल के बाद मैक्सिको की टीम थकी-थकी सी नजर आने लगी। वहीं ब्राजील ने अटैक जारी रखा। मैच के 86वें मिनट में ब्राजील ने कोटिन्हो को रिप्लेस कर फर्मिनो को मैदान पर भेजा और उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। 88वें मिनट में फर्मिनो ने नेमार के शानदार क्रॉस पर गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 की महत्वहपूर्ण बढ़त दिला दी। फर्मिनो वर्ल्डकप में गोल करने वाले पांचवें ब्राजीली खिलाड़ी बने। इस गोल से मैक्सिको दबाव में आ गई और वापसी नहीं कर सकी और लगातार सातवीं बार प्री-क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गई।
मैच में ब्राजील ने कुल 21 अटेम्प्ट्स किए, जिसमें 10 ऑन टारगेट थे। वहीं मैक्सिको ने बस 13 अटेम्प्ट्स किए, जिसमें से 1 ऑन टारगेट था। ब्राजील ने 6 फाउल किए वहीं मैक्सिको ने 18 फाउल किए। मैच में ब्राजील के पास 46% बॉल पज़ेशन रहा, वहीं मैक्सिको के पास 54% बॉल पज़ेशन रहा। मैच में कुल 6 यलो कार्ड दिए गए।
ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार ने अब तक दो वर्ल्डकप में 6 गोल किए हैं। 6 गोल करने में उन्होंने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कम शॉट लिए हैं। मेसी ने 6 गोल करने के लिए जहां 67 शॉट लगाए, वहीं रोनाल्डो ने भी इतने गोल के लिए 74 शॉट लगाए थे। जबकि, नेमार ने केवल 38 शॉट में ही 6 गोल कर दिए।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।