सीएबी ने खेल मनोविज्ञान पर महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया वेबीनार

CAB organizes webinar on sports psychology for women players
सीएबी ने खेल मनोविज्ञान पर महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया वेबीनार
सीएबी ने खेल मनोविज्ञान पर महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया वेबीनार

कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शनिवार को अपनी महिला खिलाड़ियों के लिए खेल मनोविज्ञान को लेकर एक वेबीनार आयोजित कराया जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण की (साई) की साइंटिफिक ऑफिसर (खेल मनोवैज्ञानिक) रीना कॉल ने हिस्सा लिया।

यह वेबीनार सीएबी की अपनी महिला क्रिकेटरों को इस लॉकडाउन में मानसिक तौर पर मजबूत बनाए रखने और सकारात्मक रखने की पहल का हिस्सा है।

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने एक बयान में कहा, हमें समझना होगा कि यह काफी मुश्किल स्थिति है। हालांकि हम जानते हैं कि यह अस्थायी है और जल्दी चला जाएगा। लगातार संपर्क बनाए रखना बहुत जरूरी है। हम क्वारंटीन के दिनों से पहले ही एकरूपता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, उनसे सकारात्मक रहने को कहना पार्यप्त नहीं है। इसलिए हमने सोचा कि हमने उनको फिट रखने के लिए एक कार्यक्रम चलाया है तो अब हमें एक सीनियर खेल मनोवैज्ञानिक को लाना चाहिए ताकि ये लोग मानसिक तौर पर फिट रह सकें।

Created On :   9 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story