शांत बने रहने के लिए अपने संगीत का स्वाद बदला : धवन

Changed the taste of his music to stay calm: Dhawan
शांत बने रहने के लिए अपने संगीत का स्वाद बदला : धवन
शांत बने रहने के लिए अपने संगीत का स्वाद बदला : धवन

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। शिखर धवन को आक्रामक स्ट्रोकप्ले के लिए जाना जाता है। प्रशंसक उन्हें गब्बर कहते हैं। लेकिन धवन की एक और साइड है। धवन ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने संगीत के स्वाद को बदला और इसका असर उनके खेल पर भी पड़ा।

धवन ने भारत के लाइफस्टाइल कोच और मोटीवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास से इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि उनकी संगीत की पंसद का असर उनके खेल पर पड़ा है।

धवन ने कहा, हमें नकारात्मक टिप्पणियां मिलती हैं, लेकिन मैं कमेंट्स नहीं पढ़ता हूं। मैं पहले पंजाबी संगीत सुनता था जो आक्रामक होता था। लेकिन अब मैं इस तरह का संगीत नहीं सुनता और इसलिए शांत रहता हूं। संगीत का भी मुझ पर असर पड़ता है।

उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि आप दूसरी आवाजों से प्रभावित नहीं हों। मुझे याद है एक बार मैं आईपीएल में जीरो पर आउट हो गया था। पवेलियन लौटते समय मैंने अपने आप से कहा कि मैंने क्या गलत किया, लेकिन मुझे तुरंत अहसास हुआ कि जितना मैं इस पर सोचूंगा उतना ही यह मेरे साथ रहेगा।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, अगले मैच में मैंने 97 रन बनाए।

Created On :   17 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story