चीनी खिलाड़ी कोंग ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिला शॉटपुट में जीता खिताब

Chinese player Kong won the womens athletics title at the World Athletics Championships
चीनी खिलाड़ी कोंग ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिला शॉटपुट में जीता खिताब
चीनी खिलाड़ी कोंग ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिला शॉटपुट में जीता खिताब

बीजिंग, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन की महिला खिलाड़ी कोंग लीच्यो ने दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शॉटपुट स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने फाइनल में 19.55 मीटर की दूरी तय कर खिताब जीता।

इसी के साथ चीन इस चैम्पियनशिप में अब तक तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य समेत नौ पदक अपने नाम कर पदक तालिका में दूसरा स्थान पर बनी हुई है।

चीन के रेडियो इंटरनेशनल पेइचिंग के मुताबिक, पिछले दो साल से महिला शॉट पुट में कोंग ने अपना दबदबा बनाए रखा है। दोहा में विश्व चैम्पियनशिप से पहले इस सीजन में उन्होंने 13 देशी-विदेशी टूर्नामेंट्स में भाग लेकर 12 खिताब जीते। वह अपने इस प्रदर्शन को दोहा में जारी रखने में सफल रहीं। कोंग ने बताया कि उनका लक्ष्य अगले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है।

गुरुवार की रात तक अमेरिकी टीम आठ स्वर्ण, आठ रजत और दो कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर है।

Created On :   4 Oct 2019 8:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story