दो साल बाद क्रिस गेल की धमाकेदार वापसी, इंग्लैंड को लेंगे रिमांड पर

By - Bhaskar Hindi |22 Aug 2017 6:33 PM IST
दो साल बाद क्रिस गेल की धमाकेदार वापसी, इंग्लैंड को लेंगे रिमांड पर
डिजिटल डेस्क, जमैका। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिस गेल को 2 साल बाद टीम में शामिल किया गया है। अब क्रिस गेल अपने अंदाज में इंग्लैंड और आयरलैंड को रिमांड पर लेने से नहीं चूकना चाहते हैं। क्रिस गेल के साथ मर्लोन सैमुअल्स ने भी काफी समय बाद टीम में वापसी की है। दोनों को बोर्ड के साथ रिश्तों में सुधार का फायदा मिला है। यह सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है।
- गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2015 में खेला था, जबकि सैमुअल्स ने अक्टूबर 2016 में वनडे मैच अपने देश के लिए खेला था।
- बोर्ड से विवाद के बाद गेल और कई दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम से बाहर हैं। गेल ने हाल ही में वेस्ट इंडीज की टी-20 टीम में भी वापसी की थी।
- पहले CWI के नियम के अनुसार घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त समय देने वाले खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिलती थी। इसी मामले को लेकर CWI और इंडीज खिलाड़ियों के बीच विवाद हुआ था। यही कारण भी रहा कि वेस्टइंडीज के मुख्य खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने से वंचित रहे।
- दोनों खिलाड़ियों के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी और साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।" वहीं भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रहे रोस्टन चेस को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं जेराेम टेलर की भी टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है...
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, मर्लोन सैमुअल्स, सुनील एम्ब्रीस, देवेंद्र बिशू, मिग्युएल कमिंस, काइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुइस, जैसन मौहम्मद, एशले नर्स, रोवमैन पावेल, जेरैम टेलर और केसरिक विलियम्स।
Created On :   22 Aug 2017 11:59 PM IST
Next Story