कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप : भारत ने 6 गोल्ड समेत जीते कुल 20 पदक

Commonwealth Shooting Championship : India got 6 Gold medals
कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप : भारत ने 6 गोल्ड समेत जीते कुल 20 पदक
कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप : भारत ने 6 गोल्ड समेत जीते कुल 20 पदक

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में सोमवार को समाप्त हुई कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप का अंत भारत ने गोल्ड मेडल के साथ किया। अंतिम दिन सत्येंद्र सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधा। वहीं संजीव राजपूत ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इसी के साथ इस चैम्पियनशिप में भारत के मेडलों की संख्या 20 हो गई है। इनमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रांज मेडल शामिल हैं।

 

कॉम्पिटिशन के आखिरी दिन सत्येंद्र ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में 454.2 अंकों के साथ गोल्ड, जबकि संजीव राजपूत ने 453.3 अंकों के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। सत्येंद्र और संजीव के अलावा चैन सिंह ने भी 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन कॉम्पिटिशन में आठ निशानेबाजों के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वे मेडल जीतने से चूक गए। क्वालिफिकेशन राउंड में सत्येंद्र 1162 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर थे। वहीं संजीव राजपूत 1158 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर और चैन सिंह इतन ही स्कोर के साथ कम टेन होने के कारण चौथे नंबर पर रहे। फाइनल राउंड में सत्येंद्र ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन जारी रखा और मुकाबले में 1 अंक के अंतर से अपने हमवतन साथी को हरा दिया।

 

पुरुषों की ट्रैप कॉम्पिटिशन में बीरेनदीप सोढ़ी भी आज ब्रांज मेडल चूक गए। सोढ़ी ने 118 अंकों के साथ इस कॉम्पिटिशन के फाइनल में क्वालीफाई किया था। वे इस कॉम्पिटिशन के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज थे। फाइनल में वे चौथे स्थान पर रहे।

 

इससे पहले रविवार को अनीष भारद्वाज और नीरज कुमार ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल कॉम्पिटिशन में सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता था। इनके साथ ही भारत ने शॉटगन कॉम्पिटिशन में एक गोल्ड और एक सिल्वर भी अपने नाम किया था। इस चैम्पियनशिप में ओलंपिक मेडल विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने कॉमनवेल्थ निशानेबाजी चैंपियनशिप की 50 मीटर राइफल प्रोन कॉम्पिटिशन में सिल्वर मेडल जीता। चंडीगढ़ की स्टार निशानेबाज अंजुम ने चैंपियनशिप के 5वें दिन 50 मीटर प्रोन राइफल कॉम्पिटिशन में 616.7 अंकों के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया था।
 

Created On :   6 Nov 2017 11:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story