क्रिकेट दूसरा, तो फुटबॉल 10वां सबसे 'बोरिंग' गेम है, जानें टॉप-30 में कौन है शामिल

Cricket is the second worlds most boring game while Football is on 10th position
क्रिकेट दूसरा, तो फुटबॉल 10वां सबसे 'बोरिंग' गेम है, जानें टॉप-30 में कौन है शामिल
क्रिकेट दूसरा, तो फुटबॉल 10वां सबसे 'बोरिंग' गेम है, जानें टॉप-30 में कौन है शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक त्यौहार है। जो साल में जितनी बार आता है, उतनी बार ही सेलिब्रेट किया जाता है। क्रिकेट में भारत के पीछे इतनी दीवानगी है कि, इसे देखने के लिए लोग स्कूल-कॉलेज और ऑफिस तक जाना छोड़ देते हैं। अगर इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो तो फिर तो ऐसा लगता है जैसे देश में कर्फ्यू लग गया हो। सड़कें सुनसान हो जाती हैं और घरों में बैठकर लोग इस मैच का लुत्फ उठाते हैं। इंडिया में क्रिकेट बहुत बड़ा खेल माना जाता है, लेकिन हर किसी के लिए ये बहुत बड़ा या मजेदार हो, ये जरूरी तो नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि जिस खेल के लिए आप अपना स्कूल, कॉलेज या ऑफिस तक छोड़ देते हैं, वो दुनिया का दूसरा सबसे बोरिंग गेम है। वहीं टॉप-10 की लिस्ट में सबसे आखिरी में फुटबॉल को रखा गया है। फुटबॉल को लेकर इंडिया में अभी उतना क्रेज़ नहीं है, लेकिन fifa under-17 world cup के कारण इसकी दीवानगी अब बढ़ने लगी है। टॉप-10 की लिस्ट में पहले नंबर पर "गोल्फ" का नाम है। गोल्फ को लेकर लोगों का मानना है कि ये एक ऐसा गेम है, जिसे देखते हुए सोया भी जा सकता है। 

सर्वे में हुआ है खुलासा

ग्रेट ब्रिटेन में हाल ही में एक सर्वे किया गया है, जिसमें पता चला है कि क्रिकेट इस दनिया का दूसरा सबसे बोरिंग गेम है। इंडिया में धर्म की तरह माने जाने वाले इस खेल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी और वहीं के लोगों ने इसे दूसरा सबसे बोरिंग गेम बताया है। इस सर्वे को ऑनलाइन कैसिनो चलाने वाली एक कंपनी Casumo.com ने किया है। इस सर्वे में टॉप-30 गेमों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बोरिंग गेम को शामिल किया गया है।

Image result for golf

इस लिस्ट में गोल्फ पहले नंबर पर, क्रिकेट दूसरे नंबर पर और ब्रिज तीसरे नंबर पर है। जबकि इस लिस्ट में डाइविंग को सबसे आखिरी में रखा गया है, यानी कि डाइविंग सबसे कम बोरिंग गेम है। 

टॉप-30 में कौन हैं शामिल? 

  1. 1. गोल्फ 
    2. क्रिकेट 
    3. ब्रिज 
    4. चेस 
    5. स्नूकर 
    6. ड्रेसेज 
    7. फिशिंग 
    8. डार्ट्स 
    9. बॉल्स 
    10. फुटबॉल 
    11. ड्रॉफ्ट्स 
    12. फॉर्म्युला वन 
    13. स्नो जंपिंग 
    14. अल्टिमेट फ्रिस्बी 
    15. हॉर्स रेसिंग 
    16. अमेरिकन फुटबॉल 
    17. रग्बी 
    18. कर्लिंग 
    19. टेनिस 
    20. बॉक्सिंग 
    21. फेंसिंग
    22. बेसबॉल 
    23. नेटबॉल 
    24. टेन-पिन बॉलिंग 
    25. वाटर पोलो 
    26. आर्चरी 
    27. सुपरबाइक रेसिंग 
    28. जिमनास्टिक्स 
    29. हर्लिंग 
    30. डाइविंग

Created On :   12 Oct 2017 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story