IPL 2025: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत, लखनऊ को 6 विकेट से हराया, आईपीएल का अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत, लखनऊ को 6 विकेट से हराया, आईपीएल का अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया
  • आईपीएल 18 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने दर्ज की जीत
  • टॉप-2 में जगह की पक्की
  • पंजाब किंग्स के साथ 29 मई को क्वालिफयर-1 खेलेगी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ बेंगलुरु ने क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। अब टीम पंजाब किंग्स के साथ 29 मई को क्वालिफयर-1 खेलेगी।

इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत 61 बॉल पर नाबाद 118 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले। वहीं, ओपनर मिचेल मार्श (67 रन) ने भी अर्धशतक लगाया।

कोहली ने लगाया सीजन का 8वां अर्धशतक

228 रन के टारगेट को बेंगलुरु ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने 33 बॉल पर नाबाद 85 रन बनाए। वहीं मयंक अग्रवाल भी नाबाद 41 रन बनाए। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। यह उनका मौजूदा सीजन में 8वां और ओवरऑल 63वां आईपीएल अर्धशतक है। वे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्जकी, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश राठी, आवेश खान और विलियम ओरूर्के।

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु - जितेश शर्मा ( कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल और नुवान थुषारा।

Created On :   28 May 2025 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story