IPL 2018: CSK ने KKR को 5 विकेट से हराया
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने KKR को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 203 रन बनाने थे। जो उसने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही CSK ने IPL 2018 में खेले गए दोनों मैचों में जीत हासिल कर ली है। वहीं KKR ने दो मैच खेले हैं जिसमें से इसे एक में जीत हासिल हुई है तो दूसरे में हार का मुंह देखना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसल ने 36 गेंदों पर 88 रन बनाए। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जीत के हीरो रहे सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 56 रन बनाए। सीएसके की ओर से शेन वॉटसन ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए।
एक समय कोलकाता ने अपने पांच विकेट 89 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन फिर रसेल ने तूफानी पारी खेल KKR टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और इसी कारण टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाने में सफल रही। कोलकाता को सुनील नरेन (12) ने तेज शुरुआत दी और दीपक चाहर द्वारा फेंके गए पहले ओवर में दो शानदार छक्के जड़े।
चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। चोटिल केदार जाधव के स्थान पर सैम बिलिंग्स को टीम में चुना, जबकि मार्क वुड के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। मिशेल जॉनसन के स्थान पर टॉम कुरेन को टीम में जगह मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार रहीं
चेन्नई: शेन वॉटसन, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, सैम बिलिंग्स
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, विनय कुमार, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, टॉम कुरेन
Created On :   10 April 2018 7:57 PM IST