आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंचे (लीड-1)

Delhi Capitals players reach UAE for IPL (lead-1)
आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंचे (लीड-1)
आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंचे (लीड-1)

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में भाग लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ रविवार को दुबई पहुंच गए।

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को बताया कि दुबई पहुंचने के बाद खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ अब बीसीसीआई द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक सात दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे।

क्वारंटीन के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन खिलाड़ियों का आरटी पीसीआर टेस्ट होगा। टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद टीम के खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ बायो सिक्योर बबल में रहेंगे।

वहीं, टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा, आखिरकार हम यात्रा कर रहे हैं और दुबई पहुंचने और एक सप्ताह के लिए आइसोलेट होने का इंतजार कर रहे हैं। हम तीन और टेस्ट से गुजरेंगे और उम्मीद है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी। इसके बाद हम अभ्यास शुरू करने के लिए मैदान पर वापस आ सकते हैं।

टीम के दुबई पहुंचने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, क्रिकेट की वापसी होने से हम सब बेहद उत्साहित हैं और यही कारण है कि टीम अब फिर से एकसाथ है। यह एक तरह से आपके अपने परिवार और खोए हुए युवा दोस्तों के साथ फिर से मिलने जैसा है।

शनिवार को यूएई रवाना होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई में अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया। उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी है।

आईपीएल-13 का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था। लेकिन अब इसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।

ईजेडए/आरएचए

Created On :   23 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story