विजय हजारे ट्रॉफी : झारखंड को हराकर दिल्ली फाइनल में, मुंबई से होगी खिताबी भिड़ंत

- दिल्ली के लिए ऑलराउंडर पवन नेगी ने 39 रन की पारी खेली।
- दिल्ली ने 200 का लक्ष्य 49.4 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
- दिल्ली ने झारखंड को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। गुरुवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली ने झारखंड को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में झारखंड ने 200 रन का टारगेट दिया था, जिसे दिल्ली ने 49.4 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली को अंतिम ओवर में जीतने के लिए तीन रन चाहिए थे, जिसे उसने दो गेंद रहते हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए ऑलराउंडर पवन नेगी ने 39 रन की पारी खेली। वहीं नीतीश राणा ने भी 39 रन बनाए।
झारखंड के लिए विराट ने खेली 71 रन की पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम 48.5 ओवरों में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। झारखंड की ओर से ओपनर आनंद सिंह (36 रन) और विराट सिंह (71 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। उसके सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। झारखंड के कप्तान ईशान किशन (0) तो खाता भी नहीं खोल सके और दिल्ली के गेंदबाज नवदीप सैनी ने उन्हें पारी की चौथी ही गेंद पर चलता किया। इसके बाद सीनियर बल्लेबाज सौरभ तिवारी भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने। उन्हें भी सैनी ने आउट किया। 85 रन पर 6 विकेट खो चुकी झारखंड की टीम खतरे में दिखाई पड़ रही थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट सिंह ने शाबाज नदीम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े और टीम को 150 तक पहुंचाया। हालांकि नदीम के आउट होते ही पूरी टीम 199 पर लुढ़क गई। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने चार और कुलवंत-प्रांशू ने दो-दो विकेट लिए।
पवन नेगी और नीतीश राणा की बदौलत जीती दिल्ली
200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दिल्ली को पहला झटका 20 रन पर लगा, जब उन्मुक्त चंद 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ध्रुव शोरे (15 रन) और कप्तान गौतम गंभीर (27 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। ध्रुव के आउट होने के बाद गंभीर ने नीतीश राणा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। गंभीर 83 रन के टीम स्कोर पर आनंद सिंह का शिकार बने। इसके बाद दिल्ली ने 66 रन के अंदर 5 विकेट खो दिए। हालांकि ऑलराउंडर पवन नेगी ने संभलकर कर खेलते हुए नवदीप सैनी के साथ मिलकर 51 रन का साझेदारी की और दिल्ली को मैच जीता दिया। पवन ने 49 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नवदीप ने 38 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे। झारखंड की ओर से आनंद सिंह ने तीन विकेट लिए। जबकि तेज गेंदबाज वरुण आरोन और शाबाज नदीम को दो-दो विकेट मिले।
फाइनल में मुंबई से टक्कर
दिल्ली की टीम शनिवार को खेले जाने वाले फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी। मुंबई ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में हैदराबाद को हराया था। हैदराबाद के 247 रन के टारगेट का पीछा कर रही मुंबई ने 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाली और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इसके बाद इस मैच के नतीजे को VJD नियम के आधार पर निकाला गया, जिसमें मुंबई ने 60 रन के अंतर से बाजी मार ली। पृथ्वी ने 44 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर 55 रन पर नाबाद रहे।
Created On :   18 Oct 2018 10:18 PM IST