डेनमार्क ओपन 2018: साइना दूसरे दौर में, पीवी सिंधु बाहर

denmark open 2018: saina nehwal moves into the second round, pv sindhu out of competition
डेनमार्क ओपन 2018: साइना दूसरे दौर में, पीवी सिंधु बाहर
डेनमार्क ओपन 2018: साइना दूसरे दौर में, पीवी सिंधु बाहर
हाईलाइट
  • पहले राउंड के इस मैच को जीतने के लिए साइना को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
  • वहीं एक और मैच में पीवी सिंधु पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई हैं।
  • साइना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन में एंगान यि चियुंग को 20-22
  • 21-17
  • 24-22 से हरा दिया।

डिजिटल डेस्क, ओडेंसे। भारत की ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने मंगलवार को ओडेंसे में खेले जा रहे डेनमार्क ओपन में हांगकांग की एंगान यि चियुंग को 20-22, 21-17, 24-22 से हरा दिया। पहले राउंड के इस मैच को जीतने के लिए साइना को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस जीत की बदौलत साइना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं एक और मैच में पीवी सिंधु पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई हैं। अमेरिका की बेईवान झांग ने पीवी सिंधु को 17-21, 21-16, 18-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया

वर्ल्ड की नम्बर दस साइना नेहवाल को 81 मिनट तक चले इस मैच में चियुंग को हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। पहले गेम में चियुंग ने साइना को अपने शानदार खेल से चकित कर दिया। पहला सेट 22-20 से जीतने के बाद चियुंग ने दूसरे सेट में भी शानदार खेल दिखाया। दोनों खिलाड़ियों को एक-एक अंक के लिए जूझना पड़ा था। हालांकि साइना ने इस गेम को 21-17 से जीत लिया। वहीं तीसरे गेम को भी साइना ने कड़ी मशक्कत के बाद 24-22 से जीत लिया।

सिंधु पहले राउंड में हारीं
वहीं अमेरिका की बेईवान झांग ने 2018 एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु को 17-21, 21-16, 18-21 से हरा दिया। इस हार के साथ ही सिंधु डेनमार्क ओपन से बाहर हो गई हैं। यह लगातार तीसरी बार है जब सिंधु बेईवान झांग से हारी हैं। 56 मिनट तक चले इस मैच में झांग ने सिंधु को आसानी से हरा दिया।

पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा जीते 
पुरुष एकल वर्ग में भारत के समीर वर्मा ने पहले दौर में चीन के शी युकी को हरा दिया। समीर ने शी युकी को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-18 से मात दी। दूसरे दौर में समीर का सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा। क्रिस्टी ने हॉन्गकॉन्ग के विनसेंट को 17-21, 21-18, 21-13 से मात दी। वहीं मिक्स्ड डबल्स में सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को दक्षिण कोरिया के जाए सेयुंग और युजुंग चाए ने 21-17,21-18 से हरा दिया।


 

Created On :   16 Oct 2018 6:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story