धनश्री लेकुरवाले ने जीता रजत पदक, विदेशी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

- एशियन योग फेडरेशन द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित जिम्मी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में आयोजित 8वीं एशियन योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप
- चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए धनश्री लेकुरवाले ने रजत पदक पर कब्जा जमा लिया।
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एशियन योग फेडरेशन द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित जिम्मी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में आयोजित 8वीं एशियन योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए धनश्री लेकुरवाले ने रजत पदक पर कब्जा जमा लिया। स्पर्धा के सीनियर वर्ग में धनश्री और श्रद्धा लाढ्ढा की जोड़ी ने आर्टिस्टिक पेयर के इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया। वर्ष 2013 से लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए धनश्री ने देश को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 19 पदक दिलाया है। केरल में आयोजित स्पर्धा में भारत के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, विएतनाम, ईरान, थाईलैंड, साउथ कोरिया, यूएई, हांगकांग, श्रीलंका जैसे 15 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
रजत पदक जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री ने कहा कि केरल में आई बाढ़ के कारण भारतीय दल प्रशिक्षण शिविर में अच्छी तैयारी नहीं कर पाया, जिसका असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर पड़ा। आर्टिस्टिक पेयर का स्वर्ण पदक विएतनाम की जोड़ी को मिला, जबकि ईरान पे इस वर्ग के कांस्य पदक को अपने नाम किया। अपेक्षित तैयारी नहीं होने के बाद भी भारतीय ने स्पर्धा में सर्वाधिक पदक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा। वहीं विएतनाम और दुबई ने दूसरा जबकि मलेशिया की टीम तीसरे स्थान पर रही।
Created On :   1 Oct 2018 10:23 PM IST