धोनी ने चेन्नई में किया अभ्यास, दर्शकों ने किया जोरदार अभिवादन; देखें वीडियो

By - Bhaskar Hindi |3 March 2020 9:47 AM IST
धोनी ने चेन्नई में किया अभ्यास, दर्शकों ने किया जोरदार अभिवादन; देखें वीडियो
हाईलाइट
- धोनी ने चेन्नई में किया अभ्यास
- दर्शकों ने किया अभिवादन
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब सोमवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में अभ्यास के लिए कदम रखा तो वहां मौजूद प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। चेन्नई ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें धोनी नेट्स में गार्ड ले रहे हैं और भीड़ उनको देखने के लिए वहां मौजूद है और उनका नाम पुकार रही है।
A grand waltz to take guard! #StartTheWhistles #SuperTraining pic.twitter.com/tQbDqqnmT2
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 2, 2020
इससे पहले, धोनी जब राज्य की राजधानी में पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया। धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं। वह इस आईपीएल से 22 गज पर वापसी करेंगे।
Created On :   2 March 2020 10:00 PM IST
Next Story