कोहली के दो रन भागने पर ट्विटर पर चर्चा

Discussion on Twitter about Kohlis two runs
कोहली के दो रन भागने पर ट्विटर पर चर्चा
कोहली के दो रन भागने पर ट्विटर पर चर्चा
हाईलाइट
  • कोहली के दो रन भागने पर ट्विटर पर चर्चा

अबू धाबी, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में उस समय दो रन भागे जब टीम को जीतने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी और इस बात पर कोहली ट्विटर की दुनिया में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेले गए मैच में बेंगलोर को जीत के लिए सिर्फ 85 रन बनाने थे।

एक यूजर ने ट्वीट किया, जब जीत को सिर्फ एक रन की जरूरत थी विराट कोहली ने दो रन भागे। दो रनों के प्रति उनका प्यार शानदार है।

एक और यूजर ने लिखा, विराट कोहली को दो रन भागने की आदत है। वो तब भी दो रन चाहते हैं जब जीतने को एक रन चाहिए होता है।

एक और ट्वीट में लिखा, विराट कोहली और दो रन की प्रेम कहानी से बेहतर कोई कहानी बताओ।

Created On :   22 Oct 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story