भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने को उत्सुक हैं जोकोविक

Djokovic is keen to play in front of Indian fans
भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने को उत्सुक हैं जोकोविक
भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने को उत्सुक हैं जोकोविक
हाईलाइट
  • भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने को उत्सुक हैं जोकोविक

दुबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने भारत में खेलने की इच्छा जाहिर की है। जोकोविक ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप में यह बात कही।

जोकोविक ने भारतीय प्रशंसकों से जुड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने भारत में मौजूद अपने प्रशसंकों का समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

जोकोविक ने बैद्यनाथ के अध्यक्ष सिद्देश शर्मा से अनऔपचारिक बातचीत में कहा कि वह भारत का दौरा करना चाहते हैं और अपने प्रशंसकों के सामने खेलना चाहते हैं। जोकोविक ने कहा कि वह पिछली बार चार साल पहले जब भारत आए थे तब का उनका अनुभव शानदार रहा था।

जोकोविक ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने शनिवार को खेले गए मैच में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को मात देते हुए फाइनल में कदम रखा।

Created On :   29 Feb 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story