DSGMC करेगी इंडियन बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का सम्मान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
DSGMC करेगी इंडियन बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का सम्मान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICC Women World Cup में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति सम्मान करेगी। हरमनप्रीत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। डीएसजीएमसी के महासचिव मनजिंदर सिहं सिरसा ने कहा कि पूरे सिख समुदाय को हरमनप्रीत पर गर्व है। उन्होंने हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह को फोन पर बधाई दी।

गौरतलब है कि इंडियन टीम को रविवार 23 जुलाई को इंग्लैड के खिलाफ महिला वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेलना है। एक दिन पहले शनिवार को धाकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गईं। हरमनप्रीत को नेट पर अभ्यास के दौरान कंधे पर चोट लगी है। सपोर्ट स्टाफ ने कहा है कि उनके खेलने को लेकर मैच से पहले ही खुलासा किया जाएगा। वहीं कप्तान मिताली राज ने मैच में रनों की बारिश होने की उम्मीद जताई है।

Created On :   22 July 2017 10:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story