इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराया, वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से करारी शिकस्त दी है। इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड ने 5 मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रविवार को सिडनी में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 303 रन का टारगेट दिया था। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवरों में 286/6 रन ही बना सकी और 16 रन से मैच गंवा दिया।
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के (100) शतक की बदौलत 6 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए। पारी की अंतिम गेंद अपना 5वां वनडे शतक पूरा करने वाले बटलर ने 83 गेंद में 6 चौकों और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा उन्होंने क्रिस वोक्स (नाबाद 53) के साथ 7वें विकेट के लिए 113 रन की अटूट साझेदारी भी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए, जबकि कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा और मिशेल मार्श ने 1-1 विकेट हासिल किए।
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एरोन फिंच ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली, जबकि मिशेल मार्श ने 55 रन बनाए। कंगारुओं को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर मार्कस स्टोनिस और टिम पेन मौजूद थे। इसके बाद स्टोइनिस (56 रन) क्रिस वोक्स की गेंद पर चलते बने और ऑस्ट्रेलिया ये मैच 16 रन से हार गई। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट निकाले।
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को इस तरह की करारी शिकस्त देकर इंग्लैंड इस तरह से एशेज में मिली 0-4 से हार का बदला कुछ हद तक चुकता करने में सफल रहा। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने घर में पहले 3 वनडे मैचों में हार झेली हो। अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे 26 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा।
Created On :   21 Jan 2018 9:08 PM IST