पाक सुपर लीग में इंग्लैंड के जो डेनली ने पकड़ा गजब का कैच

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद. क्रिकेट के खेल में यह कहावत आम है, "कैच जीतिए, मैच जीतिए." पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो डेनली ने सोमवार को एक मैच में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए डाइव लगाकर एक शानदार कैच लिया। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे डेनली ने लाहौर कलंदर की ओर से खेल रहे दिनेश रामदीन का कैच पकड़ा। डेनली ने ऐसा कैच लपका कि हर कोई वाह-वाह करने को मजबूर हो गया। मोहम्मद इरफान की लेंग्थ बॉल पर दिनेश रामदीन ने पूरी ताकत से शॉट लगाया। हर किसी को लगा की यह गेंद बाउंड्री लाइन के पार जाने वाली है लेकिन फिर क्या....जो डेनली ने सही टाइमिंग के साथ छलांग लगाई और गेंद को हाथ से पकड़कर तुरंत हवा में उछाला दिया।
कराची ने 27 रनों से जीता मैच
पहले कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर, 160 रनों का लक्ष्य रखा था। जबकी लाहौर की टीम 18.3 ओवर में 132 रन बनाकर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 1 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन बिना खाता खोले आउट हो गए। दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कराची की तरफ से खेलते हुए 4 ओवरो में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में कराची ने लाहौर को 27 रनों से हराया।
Created On :   27 Feb 2018 11:57 PM IST