- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- etihad airways confirms 35 million dollar deal with jet airways for reshaping financial restructure
दैनिक भास्कर हिंदी: एतिहाद एयरवेज करेगी जेट एयरवेज की मदद, 35 मिलियन डॉलर की हुई डील

हाईलाइट
- एतिहाद एयरवेज ने जेट एयरवेज के साथ एक डील किया है।
- इस डील के तहत एतिहाद जेट एयरवेज को 35 मिलियन डॉलर देगा।
- उम्मीद की जा रही है कि इस डील से जेट एयरवेज को काफी फायदा होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूनाइटेड अरब अमीरात की एतिहाद एयरवेज ने जेट एयरवेज के साथ एक डील की है। इस डील के तहत एतिहाद, जेट एयरवेज को 35 मिलियन डॉलर देगा। रिपोर्ट के अनुसार एतिहाद ने जेट एयरवेज के साथ जेट फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम शुरू किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस डील से जेट एयरवेज को काफी फायदा होगा और वित्तीय संकट से उबरने में मदद मिलेगी। इस वक्त घाटे में चल रही है जेट एयरवेज इस रकम से कर्मचारियों की सैलरी भी चुका सकेगी।
जेट एयरवेज ने एक स्टेटमेंट में कहा कि एतिहाद ने जेट के सामने एक प्रोपोजल रखा है। एतिहाद चाहती है कि वह जेट एयरवेज को फाइनेंशियल मदद करे और उसके बिजनेस को फिर से उठाने में मदद करे। इस प्लान के तहत एतिहाद एयरवेज जेट एयरवेज को जेट प्रीवीलेज के तहत परचेज से पहले 35 मिलियन की राशि देगी।
एतिहाद एयरवेज का जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत शेयर है। वहीं 2014 में जेट एयरवेज द्वारा शुरू किए गए जेट प्रीवीलेज प्रोग्राम में एतिहाद ने 150 मिलियन डॉलर खर्च कर 50.1 प्रतिशत स्टेक खरीदा था। जेट प्रीवीलेज जेट एयरवेज का लॉयल्टी प्रोग्राम है जिसके तहत वह रोजाना यात्रा करने वालों को मील के आधार पर डिस्काउंट देती है।
बता दें कि जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड इस वक्त वित्तीय संकट से जूझ रही है। 2 जुलाई से 10 अगस्त के बीच इस एयरलाइन के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान इस एयरलाइन का शेयर 12 प्रतिशत टूट कर 286.95 रुपए पर पहुंच गया था। यह जेट एयरवेज का एक साल का न्यूनतम स्तर था। इसके साथ ही एयरलाइन को फाइनेंशियल हेल्थ और कर्मचारियों के वेतन में भी कमी देखने को मिली है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीरिया में रूस के फाइटर जेट सुखोई-25 पर हमला, पायलट की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: जेट एयरवेज लापरवाही: यात्री ने 100 अपग्रेड टिकट के साथ मांगा 30 लाख का मुआवजा
दैनिक भास्कर हिंदी: डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करना हुआ महंगा, किराया 17 परसेंट तक बढ़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: लैंडिंग से पहले खराब हुए जेट एयरवेज के गियर, टला बड़ा हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: स्पाइस जेट एयरहोस्टेस की कपड़े उतरवाकर चैकिंग, वीडियो वायरल