फग्र्यूसन का कोरोनावायरस टेस्ट नकारात्मक (लीड-1)

Fergusons coronavirus test negative (lead-1)
फग्र्यूसन का कोरोनावायरस टेस्ट नकारात्मक (लीड-1)
फग्र्यूसन का कोरोनावायरस टेस्ट नकारात्मक (लीड-1)
हाईलाइट
  • फग्र्यूसन का कोरोनावायरस टेस्ट नकारात्मक (लीड-1)

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के बाद गले में शिकायत हुई। इसी कारण उनकी कोरोनावायरस की जांच कराई गई जिसका परिणाम नकारात्मक आया है।

कोरोनावायरस के कारण ही दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द की जा चुकी है। पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया था जिसमें मेजबान आस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को कहा, फग्र्यूसन को उड़ान भरने की भी छूट मिल गई है और वह कल न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे।

इससे पहले फग्र्यूसन ने गला खराब होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें 24 घंटे का एकांतवास दे दिया गया था।

फग्र्यूसन से पहले गुरुवार को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी कोरोनावायरस का टेस्ट हुआ था जो नकारात्मक आया था।

Created On :   14 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story