FIFA World Cup : लुकाकू-हजार्ड ने दागे 2-2 गोल, बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को हराया

FIFA World Cup 2018 : Belgium defeated Tunisia by 5-2 in Group G
FIFA World Cup : लुकाकू-हजार्ड ने दागे 2-2 गोल, बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को हराया
FIFA World Cup : लुकाकू-हजार्ड ने दागे 2-2 गोल, बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को हराया

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। FIFA World Cup 2018 में स्पार्ताक स्टेडियम में खेले गए ग्रुप G के एक मैच में बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से करारी शिकस्त दी है। बेल्जियम की ओर से कप्तान हेज़ार्ड (6वें और 51वें मिनट), लुकाकु (16वें और 45+3वें मिनट) और बतशुआई (90वें मिनट) ने गोल दागे। इस जीत के साथ बेल्जियम का राउंड ऑफ-16 में पहुंचना लगभग तय हो गया है। वहीं ट्यूनीशिया पर वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

बेल्जियम ने मैच की शुरुआत से ही अटैकिंग खेल दिखाया। मैच के 6वें मिनट में ही बेल्जियम के कप्तान एडन हज़ार्ड ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 16वें मिनट में पिछले मैच के हीरो रहे रोमेलो लुकाकू ने गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। हालांकि ट्यूनीशिया ने वापसी करते हुए जल्द ही 19वें मिनट में पहला गोल दागा। ट्यूनीशिया के लिए यह गोल एक शानदार क्रॉस पर ब्रोन ने हेडर के जरिए किया। इसके बाद पहले हॉफ में मिले 3 मिनट के इंजरी टाइम में लुकाकु ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए गोल कर बेल्जियम को 3-1 की बढ़त दिला दी। लुकाकु इस गोल के बाद 4 गोल के साथ गोलडेन बूट की रेस में रोनाल्डो के साथ टॉप पर आ गए हैं।

मैच के दूसरे हाफ में भी बेल्जियम ने अटैक जारी रखा। 51वें मिनट में हज़ार्ड ने एक बार फिर विरोधी गोलपोस्ट पर हमला किया। डी ब्रुइन के शानदार पास पर हज़ार्ड ने गोल कर अपनी टीम को 4-1 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ का अंत बड़े ही रोचक अंदाज में हुआ। मैच के 68वें मिनट में हज़ार्ड को मिकी बतशुआई से रिप्लेस किया गया। इसके बाद 90वें मिनट में बतशुआई ने गोल कर अपनी टीम को 5-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी, लेकिन 3 मिनट के स्टॉपेज टाइम में ट्यूनीशिया को गोल करने का मौका मिला। 90+3" वें मिनट में एक शानदार क्रॉस पर वहाबी कजीरी ने गोल कर हार के अंतर को कम कर दिया और मैच 5-2 पर खत्म हुआ।

बेल्जियम की जीत के हीरो एडन हज़ार्ड और रोमेलो लुकाकु रहे। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए दो-दो गोल किए। मैच में बेल्जियम ने कुल 23 अटेम्प्ट्स किए जिसमें 12 ऑन टारगेट थे। वहीं ट्यूनीशिया ने 15 अटेम्प्ट्स किए, जिसमें से 5 ऑन टारगेट थे। बेल्जियम ने 12 फाउल किए वहीं ट्यूनीशिया ने 13 फाउल किए। मैच में ट्यूनीशिया के पास 48% बॉल पज़ेशन रहा, वहीं बेल्जियम के पास 52% बॉल पज़ेशन रहा।

इस जीत के साथ बेल्जियम ग्रुप G  में 6 अंकों के साथ टॉप पर आ गई है और प्री क्वाटरफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर गई है। वहीं ट्यूनीशिया बिना किसी अंक के टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिती पर है। बेल्जियम को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं ट्यूनीशिया को अगले दौर में पहुंचना है तो उसे पनामा के खिलाफ हर हाल में बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा और यह भी दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड अपने अगले दोनों मैच हार जाए।

Created On :   23 Jun 2018 9:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story