FIFA World Cup : प्री-क्वार्टर फाइनल में कौन, किससे, कब भिड़ेगा, यहां पढ़े..

FIFA World Cup : fixture of Round of 16 matches according India
FIFA World Cup : प्री-क्वार्टर फाइनल में कौन, किससे, कब भिड़ेगा, यहां पढ़े..
FIFA World Cup : प्री-क्वार्टर फाइनल में कौन, किससे, कब भिड़ेगा, यहां पढ़े..

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। फीफा विश्व कप 2018 का ग्रुप स्टेज राउंड खत्म हो चुका है। रोमांच और एंटरटेनमेंट से भरे रहे इस राउंड में जहां एक तरफ कुछ शानदार गोल्स देखने को मिले। वहीं कुछ शानदार बचाव भी देखे गए। रोनाल्डो की हैट्रिक से लेकर चैंपियन जर्मनी के आश्चर्यजनक रूप से बाहर हो जाने तक ये राउंड काफी एंटरटेनिंग रहा। पहले दौर में काफी उलटफेर देखने को मिला। ग्रुप स्टेज से तीन बड़ी टीमें जर्मनी, पोलैंड और इजिप्ट का बाहर होना आश्चर्य से भरा रहा। अब फीफा वर्ल्ड कप अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। यहां ग्रुप स्टेज से निकली टॉप-16 टीमें एक दूसरे से जोर-आजमाइश करेंगी। इस राउंड (प्री-क्वॉर्टर फाइनल) की सबसे दिलचस्प बात ये है कि यहां किसी को भी दूसरा मौका नहीं मिलेगा। जो भी टीम हारेगी, वह घर के लिए अपनी टिकट बुक करा लेगी। इस नॉकआउट राउंड से सिर्फ 8 टीमें ही सफल होकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेगी।

इन टीमों ने किया है राउंड ऑफ 16 में क्वालीफाई :

ग्रुप A - उरुग्वे और रूस 
ग्रुप B - स्पेन और पुर्तगाल
ग्रुप C - फ्रांस और डेनमार्क
ग्रुप D -  क्रोएशिया और अर्जेंटीना 
ग्रुप E - ब्राज़ील और स्विट्ज़रलैंड 
ग्रुप F - स्वीडन और मेक्सिको
ग्रुप G - बेल्जियम और इंग्लैंड
ग्रुप H - कोलंबिया और जापान

आइए जानते हैं कि इनमें से कौन-कौन सी टीमें राउंड ऑफ 16 में आमने-सामने हैं और भारतीय समयानुसार किसका मुकाबला कब और कितनी बजे होगा।

प्री-क्वॉर्टरफाइनल कार्यक्रम :

शनिवार 30 जून , 2018
फ्रांस बनाम अर्जेंटीना (शाम 7:30 बजे से)
उरुग्वे बनाम पुर्तगाल  (रात 11:30 बजे से)

रविवार 1 जुलाई , 2018
स्पेन बनाम रूस  (शाम 7:30 बजे से)
क्रोएशिया बनाम डेनमार्क (रात 11:30 बजे से)

सोमवार 2 जुलाई , 2018
ब्राज़ील बनाम मेक्सिको (शाम 7:30 बजे से)
बेल्जियम बनाम जापान। (रात 11:30 बजे से)

मंगलवार 3 जुलाई , 2018
स्वीडन बनाम स्विट्ज़रलैंड  (शाम 7:30 बजे से)
कोलंबिया बनाम इंग्लैंड  (रात 11:30 बजे से)

नॉक आउट स्टेज की ख़ास बात यह है कि अगर 90 मिनट तक जीत-हार तय नहीं होती है तो इसमें 30 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ दिया जाता है। इन 30 मिनट में 15 मिनट-15 मिनट के दो हॉफ होते हैं। 30 मिनट तक भी अगर मैच कोई निर्णय तक नहीं पहुंचता है तो इसके बाद दोनों टीमो को पेनल्टी शूट आउट का मौका दिया जाता है। इसमें दोनों टीमें 5-5 पेनल्टी शूट लेती है। जिस भी टीम ने शूट में सबसे ज्यादा गोल किया वह टीम उस मैच की विजेता टीम होती है। अगर 5-5 पेनल्टी शूट आउट में भी मुकाबला ड्रॉ रहता है तो पेनल्टी शूट जारी रखा जाता है और जैसे ही बराबर मौकों पर कोई टीम लीड ले लेती है, वह टीम विजेता घोषित कर दी जाती है।

Created On :   29 Jun 2018 5:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story