IND vs ENG 2nd Test: 'नहले पर दहला..' पंत को स्लेज कर रहे थे हैरी ब्रूक, मिला ऐसा करारा जवाब कि बोलती हो गई बंद

नहले पर दहला.. पंत को स्लेज कर रहे थे हैरी ब्रूक, मिला ऐसा करारा जवाब कि बोलती हो गई बंद
  • भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट
  • मुकाबले में भारत की पकड़ हुई मजबूत
  • सीरीज में अब तक पंत ने की शानदार बल्लेबाजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 536 रन बनाने हैं जबिक टीम इंडिया को 7 विकेट की जरूरत है। इसी बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक का एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

चौथे दिन के खेल के इस वीडियो में हैरी ब्रूक पंत को चिढ़ाते दिख रहे हैं। ये घटना उस समय की है जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे और ब्रूक स्लिप में खड़े थे। इस दौरान स्लिप में खड़े ब्रूक ने पंत से उनकी सबसे तेज सेंचुरी के बारे में पूछा, जिसके जवाब में पंत ने कहा कि उन्हें याद नहीं। लेकिन, पंत ने पूछा कि टेस्ट क्रिकेट में पूछ रहे हो क्या? 80-90 मिनट में की होगी। हालांकि ब्रूक समय नहीं बल्कि कितनी गेंदों में बनाई ये पूछ रहे थे। इस पर ब्रूक ने कहा, "मैंने जो अपनी सबसे तेज सेंचुरी मारी है वो 55 गेंदों में मारी है। तुम वो आज नहीं कर सकोगे।"

पंत ने किया जोरदार पलटवार

पंत ने ब्रूक की इस बात का करारा जवाब देते हुए कहा, "कोई बात नहीं, रिकॉर्ड बनाने का मुझमे कोई लालच नहीं है।" ये जवाब सुनकर ब्रूक चुप हो गए। दरअसल, ब्रूक अपनी 55 गेंदों में बनाई जिस सेंचुरी के बारे में बता रहे थे वो आईपीएल में आई थी। लेकिन शायद वो यह भूल गए कि पंत की आईपीएल में ब्रूक से भी कम गेंदों पर सेंचुरी है।

ब्रूक के शतक की बात करें तो उन्होंने आईपीएल सीजन 16 यानी 2023 में सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 12 चौंके लगाए थे। ब्रूक की यह सेंचुरी महज 55 गेंदों में पूरी हुई थी।

वहीं अगर पंत के फास्टेस्ट शतक की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में आखिरी शतक 54 गेंदों में जड़ा था, जो ब्रूक से फास्ट है। खैर, ब्रूक का इस तरह से पंत का ताना मारने का मकसद उसका ध्यान बल्लेबाजी से हटाना था। पंत की बात करें बर्मिंघम टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में पंत ने 58 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसमें उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए।

Created On :   6 July 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story