फुटबाल : दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे आयूष अधिकारी

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब केरला ब्लास्टर्स की रिसर्व टीम में शामिल आयूष अधिकारी संतोष ट्रॉफी के लिए होने वाले नॉर्थ जोन क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेने वाली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं।
दिल्ली ने रविवार को अपने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और अधिकारी इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। क्वालीफाइंग राउंड 22 से 28 सितंबर तक उत्तराखंड के हल्दवानी में खेला जाएगा।
पिछले सीजन टीम के उप-कप्तान रहे गोलकीपर आयूष राय को टीम का कप्तान चुना गया है। वह गढ़वाल हीरोज के लिए खेलते हैं।
आधिकारी का प्रदर्शन पिछले सीजन दमदार रहा था और उन्होंने संतोष ट्रॉफी में कुल छह गोल दागे थे। उन्हें इस बार टीम का उपकप्तान चुना गया है।
दिल्ली ने पिछली बार चार साल के बाद संतोष ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया था। इस बार क्वालीफाइंग राउंड में उसका सामना उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से होगा।
टीम : सायक बराई, आयूष राय, नितिन रावत, राहुल अस्वाल, हरीश करकी, शैलेश मौर्य, सुभम राय, हिमांशु राय, मोहित सिंह, थांगमिनलिएन हाओकिप, गौरव चढ़ा, आयूष अधिकारी, शक्तिनाथ ओराओन, वनलाल झाहामवा, महिप अधिकारी, रिपुदमन पोखरियाल, अनुपम विश्वकर्मा, कुशांत चौहान, अमन थापा, आयूष बिष्ट।
Created On :   22 Sept 2019 8:00 PM IST